UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बयान - अखिलेश यादव को समर्थन देने की कही बात, वाराणसी जाने का ऐलान
<p style="text-align: justify;"><strong>Mamata Banerjee UP Election:</strong> देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं. लेकिन एक दल ऐसा भी है, जो विधानसभा नहीं बल्कि लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटा है. हम बात कर रहे हैं ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की... ममता बनर्जी लगातार 2024 की तैयारियों में जुटी हैं और विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन अब ममता ने यूपी चुनाव को लेकर एक बयान दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अखिलेश यादव को समर्थन</strong><br />ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा कि, मैं चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी हारे और समाजवादी पार्टी जीते. साथ ही ममता ने अखिलेश यादव को चुनाव में समर्थन देने की बात कही. उन्होंने कहा कि, मैं अखिलेश यादव को मोरल सपोर्ट करने के लिए यूपी चुनाव में उम्मीदवारों को नहीं उतार रही हूं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - ABP Opinion Poll: पंजाब में कांग्रेस को ज्यादा फायदा किससे, चन्नी या सिद्धू? लोगों ने दिया हैरान करने वाला जवाब" href="https://ift.tt/JQlV5tv" target="">ये भी पढ़ें - ABP Opinion Poll: पंजाब में कांग्रेस को ज्यादा फायदा किससे, चन्नी या सिद्धू? लोगों ने दिया हैरान करने वाला जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>वाराणसी जाने का किया ऐलान</strong><br />ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी. मैं जानती हूं, वाराणसी PM का विधानसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है. पंजाब को मैं पसंद करती हूं, पंजाब में हम लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. पंजाब के लोगों से बात करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - कब्रिस्तान का ज़िक्र कर SP-RLD पर CM योगी ने साधा निशाना, बोले- हम अयोध्या, काशी, मथुरा का विकास करेंगे " href="https://ift.tt/DifGtnH" target="">ये भी पढ़ें - कब्रिस्तान का ज़िक्र कर SP-RLD पर CM योगी ने साधा निशाना, बोले- हम अयोध्या, काशी, मथुरा का विकास करेंगे </a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qgPhslp
comment 0 Comments
more_vert