MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ के केरल-कश्मीर वाले बयान पर राहुल गांधी ने दिया जवाब, भारत को लेकर कही ये बात

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Rahul Gandhi respond CM Yogi Adityanath:</strong> यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर कई ऐसे बयान सामने आ रहे हैं, जिन पर खूब चर्चा हो रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के गर्मी उतारने वाले बयान पर बहस खत्म भी नहीं हुई, इसी बीच उनका एक और बयान सुर्खियों में आ गया. जिसमें उन्होंने जनता से कहा कि, "आपका एक वोट उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करेगा. नहीं तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, केरल और बंगाल बनते देर नहीं लगेगी." अब उनके इस बयान पर विपक्ष उन्हें जमकर घेर रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारी एकता ही हमारी ताकत - राहुल गांधी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी योगी आदित्यनाथ के इस बयान का जवाब दिया. राहुल ने ट्विटर पर बताया कि कैसे भारत की एकता ही उसकी विशेषता है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "हमारी एकता में ताकत है. हमारी संस्कृतियों की एकता, हमारी विविधता की एकता, हमारी भाषाओं की एकता, हमारे लोगों की एकता, हमारे राज्यों की एकता...कश्मीर से केरल तक, गुजरात से पश्चिम बंगाल तक... भारत अपने सभी रंगों में खूबसूरत है. भारत की आत्मा का अपमान मत करो."</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हुआ. इससे ठीक पहले 9 फरवरी की रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लोगों से एक अपील की. जिसमें उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, यूपी कश्मीर, बंगाल और केरल बन सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - Exclusive: Ashish Mishra को जमानत मिलने पर बोले Akhilesh Yadav- किसानों को सुप्रीम कोर्ट में मिलेगा न्याय, गलत करने वालों को मिलेगी सजा" href="https://ift.tt/nA3xfON" target="">ये भी पढ़ें - Exclusive: Ashish Mishra को जमानत मिलने पर बोले Akhilesh Yadav- किसानों को सुप्रीम कोर्ट में मिलेगा न्याय, गलत करने वालों को मिलेगी सजा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>केरल के मुख्यमंत्री ने भी दिया था जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/R58a2w0" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> के इस बयान पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) का भी जवाब आया. उन्होंने कहा कि, "अगर यूपी केरल जैसा हो गया, जैसा कि सीएम योगी को डर है... तो देश की सबसे अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, उच्च स्तर का जीवन और सौहार्दपूर्ण समाज यूपी में स्थापित हो सकेगा. जहां धर्म और जाति के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होंगी. यूपी की जनता भी यही चाहती है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ के बयान पर केरल के सीएम का पलटवार, पी विजयन बोले- अगर यूपी ऐसा हुआ तो..." href="https://ift.tt/RI6fypx" target="">ये भी पढ़ें - UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ के बयान पर केरल के सीएम का पलटवार, पी विजयन बोले- अगर यूपी ऐसा हुआ तो...</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e9oIrSn