UP Election 2022: यूपी में पहले चरण के लिए चल रही वोटिंग के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया ये नया नारा
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election 2022:</strong> यूपी विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. सुबह 7 बजे से ही लोग वोटिंग के लिए अपने घरों से निकलते दिखाई दिए. मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है वहीं चुनावों में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच करारी टक्कर बनी हुई है. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि न्यू यूपी का नया नारा, विकास ही विचारधारा बने.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें, इससे पहले वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि कैराना के पोलिंग बूथ्स से मतदाता धमकाकर लौटाए जा रहे हैं. वहीं, सपा ने आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा 86, बूथ नंबर 353, 354 पर पुलिस प्रशासन पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर जाने से रोकने का भी आरोप लगाया है. सपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि है कि कृपया संज्ञान संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान कराने का कष्ट करें.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">न्यू यूपी का नया नारा : <br /><br />विकास ही विचारधारा बने!</p> — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href="https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1491635217245028361?ref_src=twsrc%5Etfw">February 10, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पश्चिमी यूपी में बीजेपी और सपा गठबंधन में सीधी लड़ाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बार भी बीजेपी को दोबारा सत्ता पाने के लिए पश्चिमी यूपी की बड़ी अहमियत है. तो बीजेपी को रोकने के लिए पश्चिमी यूपी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए भी अपना परफॉर्मेंस सुधारने की चुनौती है. इसी वजह से पहले चरण वाली सीटों पर प्रचार के दौरान दोनों खेमों में टक्कर दिखी.</p> <p style="text-align: justify;">साल 2017 से 2022 तक पश्चिमी यूपी में राजनीतिक समीकरण में खूब बदलाव हुए हैं. सबसे बड़ी वजह है बीजेपी से किसानों की नाराजगी और किसानों की अगुवाई का दावा करने वाले चौधरी परिवार का इस बार अखिलेश के साथ होना. 58 सीटों में करीब 24 सीटों पर जाट वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/cm-yogi-video-uttar-pradesh-first-phase-voting-bjp-congress-samajwadi-party-2058177">पहले चरण के मतदान से पहले CM योगी का दांव, वीडियो जारी कर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- बड़े फैसले का वक्त है</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/uXTzcgb Election 2022: गोवा में अमित शाह ने जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व पर उठाए सवाल, माइनिंग के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Yaur9jM
comment 0 Comments
more_vert