MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

UP Election 2022: क्या UP में चुनाव लड़ेंगी या अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी? बंगाल की CM ने किया खुलासा

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Uttar Pradesh Assembly Elections 2022:</strong> पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने जाएंगी. उन्होंने कहा, "मैं UP का चुनाव नहीं लड़ रही लेकिन 8 फरवरी को मैं अखिलेश यादव के समर्थन के लिए UP जाऊंगी." ममता बनर्जी की टीएमसी इस वक्त गोवा में विधानसभा का चुनाव लड़ रही है, हालांकि यूपी पर उन्होंने तस्वीर साफ कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि अखिलेश यादव चाहते थे कि ममता बनर्जी उनकी पार्टी के लिए यूपी में प्रचार करें. उन्होंने अपना ये संदेश पिछले महीने किरणमय नंदा के जरिए पहुंचाया था. किरणमय नंदा कोलकाता पहुंचे थे और सीएम आवास पर ममता बनर्जी के साथ मुलाकात कर उन्हें और अखिलेश की गुजारिश के बारे में बताया था. उसी वक्त ममता ने इस पर अपनी सहमति दे दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ममता फिर चुनीं गईं TMC प्रमुख</strong></p> <p style="text-align: justify;">ममता बनर्जी एक बार फिर निर्विरोध तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष चुनी गईं हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पांच साल के अंतराल के बाद अपने संगठनात्मक चुनाव कराए थे. पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी के अनुसार, ममता बनर्जी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया, क्योंकि किसी अन्य नेता ने अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election: सपा-आरएलडी गठबंधन पर बरसे CM Yogi, बोले- कयामत के दिन तक सपना नहीं होगा पूरा, 10 मार्च के बाद शांत करवा देंगे गर्मी" href="https://ift.tt/ql3h96Kc5" target="_blank" rel="noopener">UP Election: सपा-आरएलडी गठबंधन पर बरसे CM Yogi, बोले- कयामत के दिन तक सपना नहीं होगा पूरा, 10 मार्च के बाद शांत करवा देंगे गर्मी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: आगरा की रैली में मायावती ने SP और BJP पर साधा निशाना, इस बात को लेकर कांग्रेस पर भी बरसीं" href="https://ift.tt/7oMvPQKZO" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: आगरा की रैली में मायावती ने SP और BJP पर साधा निशाना, इस बात को लेकर कांग्रेस पर भी बरसीं</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ALXx1Zln2