UP Election 2022: सपा-बीजेपी में जुबानी जंग चरम पर, अखिलेश बोले- जो जिंदा है वो गर्म है, यह चुनाव भाईचारा बनाम BJP
<p><strong>Samajwadi Party Leader Akhilesh Yadav:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है. सूबे के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/8LOswPuzk" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में है. सीएम योगी ने हापुड़ के पिलखुआ में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में दिखाई दे रही है न... मैं मई और जून की गर्मी में भी 'शिमला' बना देता हूं.' सीएम योगी के इसी बयान पर अब सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी हारने जा रही है इसलिए ठंडे गर्म की बात कर रही है.</p> <p>अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव हारने जा रही है इसलिए ठंडे-गर्म की बात कर रही. मुझे उम्मीद है कि चुनाव भाषा को लेकर नोटिस लेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि जो जिंदा है वो गर्म है, जो हारने लगता है वो उस भाषा का इस्तेमाल करता है. </p> <p>सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव भाईचारा बनाम बीजेपी है. आरएलडी और सपा का गठबंधन पक्का और सच्चा है. हम पहले भी गठबंधन में रहे हैं और आगे भी साथ रहेंगे. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें-<a title="UP Election: सपा-आरएलडी गठबंधन पर बरसे CM Yogi, बोले- कयामत के दिन तक सपना नहीं होगा पूरा, 10 मार्च के बाद शांत करवा देंगे गर्मी" href="https://ift.tt/ql3h96Kc5" target="">UP Election: सपा-आरएलडी गठबंधन पर बरसे CM Yogi, बोले- कयामत के दिन तक सपना नहीं होगा पूरा, 10 मार्च के बाद शांत करवा देंगे गर्मी</a></strong></p> <p><strong><a title="UP Election 2022: क्या UP में चुनाव लड़ेंगी या अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी? बंगाल की CM ने किया खुलासा" href="https://ift.tt/n0XovLFAH" target="">UP Election 2022: क्या UP में चुनाव लड़ेंगी या अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी? बंगाल की CM ने किया खुलासा</a> </strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Hx4fjYpO8
comment 0 Comments
more_vert