UP Assembly Election 2022: काफिले पर हमले के बाद Karhal से बीजेपी प्रत्याशी SP Singh Baghel को मिली जेड कैटिगरी सिक्योरिटी
<p style="text-align: justify;"><strong>SP Singh Baghel Z Category Security:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 'हॉटसीट' करहल से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल को जेड कैटिगरी की सिक्योरिटी दी गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. अब उनके पास सीआईएसएफ की जेड स्तर की सुरक्षा रहेगी,जो उन्हें 11 फरवरी से मुहैया कराई गई है. करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी उतरे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के काफिले पर मंगलवार को पथराव और हमले का मामला सामने आया था. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसके लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. मैनपुरी पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल थाना करहल की असरोही चौकी के ग्राम अतिकुल्‍लापुर के पास से गुजर रहे थे तभी अचानक गांव के कुछ लोगों द्वारा उनकी गाड़ी पर लाठी, पत्थर फेंककर हमला किया गया.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Union Minister SP Singh Baghel in Mainpuri & BJP's candidate from Karhal Assembly constituency in Uttar Pradesh was provided Z category security by Central Industrial Security Force (CISF). He got the central government's armed security cover on February 11: MHA Sources <a href="https://t.co/1WPqMvrico">pic.twitter.com/1WPqMvrico</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1493845869007106048?ref_src=twsrc%5Etfw">February 16, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">पिछले हफ्ते बघेल के साथ मैनपुरी में नुक्कड़ सभा के दौरान कुछ युवकों ने अभद्रता की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले कुछ युवक नुक्कड़ सभा में नारेबाजी कर रहे थे और फिर इन युवकों ने भाजपा प्रत्याशी संग गाली-गलौज की.</p> <p style="text-align: justify;">एसपी बघेल ने माइक से ही युवकों को जवाब दिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दरअसल भाजपा प्रत्याशी करहल विधानसभा के मीठेपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. खबर ये भी थी कि रास्ते में एसपी सिंह बघेल की गाड़ी को रोकने की भी कोशिश की गई.</p> <p style="text-align: justify;">मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के सामने बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है. एसपी सिंह बघेल समाजवादी पार्टी के गढ़ में अखिलेश यादव के सामने ताल ठोंक रहे हैं. वो कह चुके हैं कि लोकतंत्र में कोई भी जगह किसी का गढ़ नहीं होती है, जब इंदिरा गांधी चुनाव हार सकती हैं, तो अखिलेश (यादव) क्यों नहीं हार सकते हैं.</p> <p><strong><a title="UP Assembly Election 2022: क्या Akhilesh Yadav के खिलाफ करहल में BJP के लिए चुनाव प्रचार करेंगी? Aparna Yadav ने दिया ये जवाब" href="https://ift.tt/RCclw2n" target="">UP Assembly Election 2022: क्या Akhilesh Yadav के खिलाफ करहल में BJP के लिए चुनाव प्रचार करेंगी? Aparna Yadav ने दिया ये जवाब</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/elections/up-elections-2022-sp-chief-akhilesh-yadav-tweet-bjp-and-yogi-adityanath-news-in-hindi-2062643">‘अच्छा नहीं है, यूं अवाम की आंखों में सैलाब का आना’... Akhilesh Yadav का Yogi सरकार पर बड़ा निशाना</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/uaqBo7i
comment 0 Comments
more_vert