Uddhav Thackeray और KCR की मुलाकात का क्या है 2024 लोकसभा चुनाव से कनेक्शन, Sanjay Raut ने बताया
<p style="text-align: justify;"><strong>Uddhav Thackeray-KCR Meeting:</strong> तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय स्तर को लेकर राजनीतिक बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है. दोनों नेताओं की प्रस्तावित बैठक को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने जानकारी दी है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि हम पिछले एक महीने से इस पर काम कर रहे हैं और 2024 का चुनाव एक साथ लड़ने के लिए सभी विपक्षों का एक अलग संगठन (गठबंधन) बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा राउत ने यह भी कहा कि मिडिल क्लास और गरीबों को बजट से क्या मिला? बजट भ्रामक है, एक 'जुमला', 'गोलमाल', और एक टाइम-पास के साथ-साथ फ्लॉप फिल्म है.</p> <p>इससे पहले मंगलवार को केसीआर ने कहा था कि उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ फोन पर बात की थी. दोनों ही नेता जल्द ही मुंबई में मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि वह समान विचारधारा वाले नेताओं से मिलकर बीजेपी से लड़ना चाहते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet" data-partner="tweetdeck"> <p dir="ltr" lang="en">We've been working for the past month & are trying to form a separate organization (alliance) of all Opposition to contest the 2024 polls together: Shiv Sena leader Sanjay Raut, on being asked about Telangana CM KCR's upcoming meeting with Maharashtra CM Uddhav Thackeray <a href="https://t.co/9n5jndkI8C">pic.twitter.com/9n5jndkI8C</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1488766603265130496?ref_src=twsrc%5Etfw">February 2, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>तेलंगाना प्रदेश बीजेपी नेतृत्व की तुलना उन्होंने भौंकने वाले कुत्तों से करते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार ने देश के अन्य राज्यों की तुलना में अपने लोगों के लिए सबसे ज्यादा विकास परियोजनाएं लागू कीं. उन्होंने बीजेपी को बहस के लिए चुनौती भी दी. उन्होंने कहा था, अगर बीजेपी का एक भी आरोप साबित हुआ तो मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दूंगा. टीआरएस सरकार देश में एकमात्र ऐसी सरकार है जो दलित बंधु, रायथु बंधु और रायथु बीमा जैसी नई योजनाओं को लागू कर रही है और सभी क्षेत्रों को बिना कट के बिजली की सप्लाई कर रही है. उन्होंने कहा, मुझे मालूम नहीं कि क्यों राज्य भाजपा नेतृत्व इस तथ्य को पचा नहीं पा रहा था कि तेलंगाना में दलित, अल्पसंख्यक और अन्य वंचितों की प्रगति हो रही है.</p> <h4>यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/mWqeMVt5o Assembly Election 2022: निर्मला सीतारमण के 'यूपी टाइप' बयान पर सियासी रार, प्रियंका बोलीं- ये प्रदेश के लोगों का अपमान</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/YNwqeGs9X Elections: सीएम योगी ने कहा- बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने यूपी में उठाए क्रांतिकारी कदम, किसानों के जीवन स्तर में किया बदलाव</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ALXx1Zln2
comment 0 Comments
more_vert