MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Stock Market: बाजार में रही तेजी, Sensex 460 अंक चढ़ा, Nifty 17600 के पार क्लोज

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing:</strong> शेयर बाजार (Stock Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 460.06 अंक 0.79 फीसदी 58,926.03 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी 142.05 अंक 0.81 फीसदी 17,605.85 अंक के लेवल पर बंद हुए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टॉप लूजर और गेनर स्टॉक</strong><br />सेंसेक्स के 30 शेयर्स की लिस्ट में 5 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 25 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. आज के कारोबार के बाद टाटा स्टील टॉप गेनर 1.96 फीसदी पर क्लोज हुए. वहीं, मारुति के शेयर्स टॉप लूजर रहा है. टॉप लूजर 1.75 फीसदी टूटकर 8795 के लेवल पर बंद हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हरे निशान में बंद हुए ये शेयर्स</strong><br />आज के टॉप गेनर शेयर्स की लिस्ट में टाटा स्टील, इंफोसिस, HDFC Bank, Kotak Bank, HDFC, एमएंडएम, पॉवर ग्रिड, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, विप्रो, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, आईटीसी, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एलटी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचयूएल, ICICI Bank और डॉ रेड्डी के स्टॉक्स हरे निशान में क्लोज हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन स्टॉक्स में रही बिकवाली</strong><br />गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में मारुति, नेस्ल इंडिया, अल्ट्रा केमिकल और रिलायंस के शेयर्स रहे हैं. इन सभी शेयर्स में आज गिरावट देखने को मिली है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार</strong><br />सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इसमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. निफ्टी ऑटो और पीएसयू बैंक के सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान में बंद हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="RBI मॉनेटरी पॉलिसी की 12 जरूरी बातें फटाफट जान लें, आप पर पड़ेगा सीधा असर" href="https://ift.tt/J1tsoRk" target="">RBI मॉनेटरी पॉलिसी की 12 जरूरी बातें फटाफट जान लें, आप पर पड़ेगा सीधा असर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Inflation Rate: क्या आगे और बढ़ेगी महंगाई या कम होंगे खाने के सामान के रेट्स? जानें क्या बोले RBI Governor..." href="https://ift.tt/OFSBHMC" target="">Inflation Rate: क्या आगे और बढ़ेगी महंगाई या कम होंगे खाने के सामान के रेट्स? जानें क्या बोले RBI Governor...</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e9oIrSn