
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing Update:</strong> शेयर बाजार की शुरुआत में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. रूस और यूक्रेन संकट की वजह से आज भारतीय बाजार धड़ाम हो गए, लेकिन दिनभर की गिरावट के बाद बाजार में आखिरी के कुछ घंटों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी. आज सुबह को जब बाजार की शुरुआत हुई थी तो मार्केट में करीब 1200 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, निफ्टी भी 17000 के नीचे फिसल गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>17000 के पार बंद निफ्टी</strong><br />आज दिनभर के कारोबार के बाद दोनों ही इंडेक्स में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है. आज की रिकवरी के बाद सेंसेक्स 382.91 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 57,300.68 के लेवल पर बंद हुए. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 114.45 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 17,092.20 के लेवल पर बंद हुए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन स्टॉक्स में रही गिरावट</strong><br />सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में टाटा स्टील टॉप लूजर रहा है. इसके अलावा टीसीएस, एसबीआई, डॉ रेड्डी, भारती एयरटेल, इंडसंड बैंक, आईटीसी, एचसीएल टेक, एचयूएल, विप्रो, एक्सिस बैंक, एलटी, एशियन पेंट्स, HDFC Bank, ICICI Bank, टेक महिंद्रा और टाइटन के स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन स्टॉक्स में रही तेजी</strong><br />इसके अलावा आज टॉप गेनर के स्टॉक में एमएंडएम के शेयर्स 1.78 फीसदी चढ़े. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, HDFC, सन फार्मा, इंफोसिस, मारुति, बजाज फाइनेंस, NTPC और पॉवर ग्रिड के स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेक्टोरियल इंडेक्स भी फिसले</strong><br />सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल देखें तो आज सिर्फ निफ्टी ऑटो इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुआ है. इसके अलावा सभी सेक्टर्स गिरकर बंद हुए हैं. बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, मीडिया, मेटल, आईटी सभी में गिरावट रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="LPG Gas Agency खोलकर हर महीने करें 3 से 4 लाख की कमाई, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जल्दी करें" href="
https://ift.tt/f9j0Ido" target="">LPG Gas Agency खोलकर हर महीने करें 3 से 4 लाख की कमाई, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जल्दी करें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Kisan: आपके खाते में अभी तक नहीं आए पीएम किसान के 4000 रुपये तो फटाफट करें ये काम, तुरंत पैसा होगा ट्रांसफर" href="
https://ift.tt/9onaQE4" target="">PM Kisan: आपके खाते में अभी तक नहीं आए पीएम किसान के 4000 रुपये तो फटाफट करें ये काम, तुरंत पैसा होगा ट्रांसफर</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AplkePM
comment 0 Comments
more_vert