MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Stock Market Mayhem: भारतीय शेयर बाजार में दो साल की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 2700 और निफ्टी 800 अंक फिसला

Stock Market Mayhem: भारतीय शेयर बाजार में दो साल की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 2700 और निफ्टी 800 अंक फिसला
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Russia-Ukraine Confilct: </strong>रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के बाद शेयर बाजार में सुनामी आ गई है.&nbsp;सुबह से शेयर बाजार में वैसे ही भारी गिरावट देखी जा रही थी लेकिन दोपहर बार बाजार में फिर से और ज्यादा भंयकर गिरावट लौटी. सेंसेक्स 2700 और निफ्टी 800 अंकों नीचे जा लुढ़का. निफ्टी में 5 फीसदी की गिरावट देखी गई जो अपने आप में सबसे बड़ी गिरावट है. फिलहाल सेंसेक्स 2568 अंकों की गिरावट के साथ 55,000 अंकों के नीचे 54,647 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 17,000 अंकों के नीचे 16,276 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इस गिरावट में कोई भी सेक्टर नहीं बच पाया. बैंकिंग सेक्टर से लेकर मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखी गई.&nbsp;निफ्टी के सभी 50 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स के भी सभी 30 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है. आज की गिरावट में निवेशकों की 9 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति खाक हो गई.&nbsp;बाजार के लिए सबसे बड़ी गिरावट टाटा मोटर्स में देखी गई. टाटा मोटर्स 10 फीसदी गिरकर 428 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बाजार का मूड इसलिए भी खराब है क्योंकि एशियाई शेयर बाजारों तो सुबह से लाल निशान में ट्रेड कर ही रहे थे यूरोपीय शेयर बाजार भी भारी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. वहीं अमेरिकी बाजार के भी भारी गिरावट के साथ खुलने का अनुमान है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल</strong><br />सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो सभी स्टॉक्स नीचे हैं और रेड जोन में नजर आ रहे हैं. मीडिया शेयरों में 3.25 फीसदी की जबरदस्त गिरावट है और निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.59 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. मेटल इंडेक्स भी 2.5 फीसदी टूटा है. आईटी इंडेक्स 2.80 फीसदी गिरा है. ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज की जोरदार गिरावट से बाजार सहमा हुआ है.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="रूस के यूक्रेन पर हमले की खबर से शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स 1800 अंक से ज्यादा टूटकर 55,500 के नीचे खुला, निफ्टी में 500 अंकों की गिरावट" href="https://ift.tt/JcrxTwK" target="">रूस के यूक्रेन पर हमले की खबर से शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स 1800 अंक से ज्यादा टूटकर 55,500 के नीचे खुला, निफ्टी में 500 अंकों की गिरावट</a></strong></p> <p><a href="https://ift.tt/dwN7roi Price At @100 Dollar: भारत के लिए बुरी खबर, रूस-यूक्रेन तनातनी के चलते कच्चे तेल का दाम पहुंचा 100 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड स्तर पर</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/W09gpD8

Related Post