STF In Varanasi: कोरोना की मार के बीच स्वास्थ्य से खिलवाड़, वाराणसी से 4 करोड़ रुपये की नकली कोविशील्ड-टेस्टिंग किट जब्त
<p style="text-align: justify;"><strong>STF In Varanasi:</strong> उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर नकली कोविड शील्ड और zycovid के साथ नकली कोविड टेस्टिंग किट जब्त की है. इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. एसटीएफ ने इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर से 5 लोगों को हिरासत में लिया है.</p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि, पकड़े गए आरोपियों की पहचान राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर और अरुणेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है. इनमें से तीन लोग वाराणसी के ही रहने वाले हैं, जबकि लक्ष्य जावा और शमशेर क्रमश: नई दिल्ली और बलिया में रहते हैं. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था और लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था. वो अपने नेटवर्क के द्वारा अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> 4 करोड़ रुपये की है इन दवाओं की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">अभियुक्तगण से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. बरामद दवाओं की बाजार मूल्य के अनुसार अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है<strong>.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/YNwqeGs9X Elections: सीएम योगी ने कहा- बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने यूपी में उठाए क्रांतिकारी कदम, किसानों के जीवन स्तर में किया बदलाव</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/mWqeMVt5o Assembly Election 2022: निर्मला सीतारमण के 'यूपी टाइप' बयान पर सियासी रार, प्रियंका बोलीं- ये प्रदेश के लोगों का अपमान</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ALXx1Zln2
comment 0 Comments
more_vert