कब्रिस्तान का ज़िक्र कर SP-RLD पर CM योगी ने साधा निशाना, बोले- हम अयोध्या, काशी, मथुरा का विकास करेंगे
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Assembly Elections 2022:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कब्रिस्तान का ज़िक्र करते हुए समाजवादी पार्टी और उनके साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरी राष्ट्रीय लोकदल पर बड़ा हमला बोला. मुज़फ्फरनगर की एक जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि हम अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन का विकास करेंगे. सपा और लोक दल के लोगों को कब्रिस्तान का विकास करने के लिए भगवान ने पैदा करके भेजा ही है.</p> <p style="text-align: justify;">सीएम <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/GTBgxMu" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, " मुझसे एक सेकुलर नेता ने कहा कि आप सिर्फ तीर्थों की बात क्यों करते हैं? मैंने कहा हमारी जहां आस्था होगी हम वहीं काम करेंगे. हम अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन का विकास करेंगे. सपा और लोक दल के लोगों को कब्रिस्तान का विकास करने के लिए भगवान ने पैदा करके भेजा ही है."</p> <p style="text-align: justify;">सीएम योगी ने कहा कि सुख तीर्थ के विकास के लिए हमारी सरकार ने पूरा प्रयास किया है. त्रेता युग की याद को ताजा करने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है और फिर करेंगे भी क्यों नहीं? पिछले 5 साल से उत्तर प्रदेश में बीजेपी बिना रूके, बिना थके और बिना झुके हर तीर्थ स्थल का विकास कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिजनौर में भी सीएम ने की जनसभा</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुज़फ्फरनगर से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिजनौर में भी एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में जनता को हर सुविधा डबल और ट्रिपल तरीके से दी है. याद करिए आज से 5 साल पहले इस पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हालत क्या हुआ करती थी? हर पर्व के पहले यहां पर दंगा होता था. हर दंगे के बाद महीनों तक कर्फ्यू चलता था."</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="संसद में बोले अमित शाह- Asaduddin Owaisi ने जेड प्लस सिक्योरिटी लेने से इंकार किया, मेरा अनुरोध है कि वो तुरंत ही सुरक्षा लें" href="https://ift.tt/aMwYbzT" target="_blank" rel="noopener">संसद में बोले अमित शाह- Asaduddin Owaisi ने जेड प्लस सिक्योरिटी लेने से इंकार किया, मेरा अनुरोध है कि वो तुरंत ही सुरक्षा लें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार बनाने का बाद आया नवजोत सिद्धू का पहला बयान" href="https://ift.tt/shojyPc" target="_blank" rel="noopener">चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार बनाने का बाद आया नवजोत सिद्धू का पहला बयान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert