अमित शाह ने बिना नाम लिए केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली से गायब हो रहा कचरे का पहाड़
<p style="text-align: justify;"><strong>Waste To Energy Plant: </strong>दिल्ली में एमसीडी (MCD) चुनावों की हलचल के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली में 'वेस्ट टू एनर्जी प्लांट' (Waste To Energy Plant) का उद्घटान किया. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा, मोदी सरकार दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए काम कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने इस दौरान आम आदमी पार्टी का बिना नाम लिए तंज सका और कहा, कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव के कारण इसका उद्घाटन किया जा रहा है... अब उनको क्या समझाया जाए. गृह मंत्री बोले, मोदी सरकार दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने वेस्ट प्लांंट के बारे में बात करते हुए बताया कि, ये प्लांट रोजाना लगभग 2000 मीट्रिक टन कचरे का प्रबंधन करेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong> देश की आने वाली पीढ़ी में स्वच्छता के संस्कार... - अमित शाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने इस पर जोर देते हुए कहा, दिल्ली में अब धीरे-धीर कचरे का पहाड़ अदृश्य हो रहा है. शहरों को स्वच्छ बनाना, विशेष कर झुग्गी इलाकों को ये सरकार की प्राथमिकता है. आज़ादी के पहले महात्मा गांधी ने स्वछता के उद्देश्य दिया था लेकिन इसे सब भूल गए थे लेकिन जब से मोदी सरकार आई तब से लोगों में इसको लेकर और जागरुकता आयी है. उन्होंने कहा, देश की आने वाली पीढ़ी में स्वच्छता के संस्कार मोदी सरकार लायी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir: कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट के घर पहुंचे बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम, आतंकवादियों ने गोली मारकर की थी हत्या" href="https://ift.tt/68N9uC3" target="_self">Jammu Kashmir: कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट के घर पहुंचे बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम, आतंकवादियों ने गोली मारकर की थी हत्या</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vaYuZ5H
comment 0 Comments
more_vert