MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Snowfall in Himachal: हिमाचल में भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन ठप, कहीं बर्फ में फंसी गाड़ियां तो कहीं बिजली हुई गुल

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Snow In Himachal:</strong> हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का दौर जारी है. भारी बर्फबारी से शिमला सहित अन्य पर्वतीय जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य में भारी बर्फबारी के कारण अप्पर शिमला सहित सैंकड़ों गांवों का जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है. तीन राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा 681 सड़कें बंद हो गई हैं. जिसके कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रास्तों में फंसे पर्यटकों को भी दिक्कतें उठनी पड़ रही हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी व अन्य मशीनरी तैनात की है और सड़कों से बर्फ को हटाया जा रहा है. हालांकि बर्फ के लगातार गिरने से सड़कों को बहाल करने में दिक्कतें आ रही हैं. शिमला में एक फीट के करीब बर्फबारी हो चुकी है. सबसे ज़्यादा बर्फबारी शिमला जिला के खदरला में 2 फीट तक हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> बर्फबारी से नेशनल हाइवे-5 समेत अन्य कई हाइवे बाधित हैं</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक बर्फबारी से नेशनल हाइवे-5, नेशनल हाइवे-505, नेशनल हाइवे-03 व स्टेट हाइवे-10 बाधित हैं. इसके अलावा 961 अवरुद्ध सड़कों में शिमला शहर सहित जिला में सबसे ज्यादा 169 बंद हो गई हैं. 961 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए हैं. 100 पानी की परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं. शिमला में 1 फीट के करीब बर्फबारी हो चुकी है. जबकि अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों की गाड़ियां बर्फ से नहीं निकल पा रही</strong></p> <p style="text-align: justify;">शिमला में घूमने आए पर्यटक भी बर्फबारी में फंस गए हैं. उनकी गाड़ियां बर्फ से निकल नहीं पा रही हैं. जिन लोगों ने आज वापिस लौटना था उनको मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. जिन लोगों ने गाड़ियों को निकालने का प्रयत्न भी किया उनकी गाड़िया भी बर्फ़ में फ़िसलने लगी तो वहीं कई गाड़ियां हादसे का शिकार होने से बच गई. शिमला में लोगों को पैदल ही अपने गंतव्य की तरफ़ जाना पड़ा. श्याम सिंह ने बताया कि वह भी 40 साल से शिमला में रह रहे हैं ऐसी बर्फबारी लंबे वक्त बाद देखने की मिली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p class="p9" style="text-align: justify;"><strong><a title="Owaisi Car Attack: ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी सचिन का क्या किसी राजनीतिक पार्टी से है संबंध? जानें" href="https://ift.tt/42HLkUx" target="">Owaisi Car Attack: ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी सचिन का क्या किसी राजनीतिक पार्टी से है संबंध? जानें</a></strong></p> <p class="p9" style="text-align: justify;"><strong><a title="कोरोना से रिकवरी के बाद भी दिख रहे हैं ये लक्षण, तो हो सकता है लॉन्ग कोविड का असर" href="https://ift.tt/5V8BDEf" target="">कोरोना से रिकवरी के बाद भी दिख रहे हैं ये लक्षण, तो हो सकता है लॉन्ग कोविड का असर</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/7R8nFKHEJ