Siddharth Nath Singh: योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमले की कोशिश वाली खबर निकली अफवाह
<p style="text-align: justify;"><strong>Siddharth Nath Singh:</strong> उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर गुरुवार को नामांकन के दौरान हमले की कोशिश की खबर अफवाह निकली. इससे पहले ये खबर आई थी कि नामांकन करने जाते समय उन पर एक शख्स ने ब्लेड से हमले की कोशिश की. लेकिन पुलिस का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>धूमनगंज इलाके की घटना</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐसी खबर थी कि यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मुंडेरा स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे थे. जिसके बाद उन्हें अपना नामांकन दाखिल करने जाना था, तभी धूमनगंज इलाके में एक युवक उनके पास आया और ब्लेड से उन पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन बताया जा रहा है कि एक शख्स ने मंच पर चढ़कर जान देने की धमकी दी थी, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया है कि युवक से न तो कोई ब्लेड बरामद हुई है और ना ही सल्फास की गोलियां मिली हैं. हमले की बात अफवाह है. </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें -</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="सीएम योगी के रिपोर्ट कार्ड पर आप का बड़ा हमला, कहा- इतना काम किया होता तो नेता नहीं दौड़ाए जाते" href="https://ift.tt/Iz7XBe14d" target="">सीएम योगी के रिपोर्ट कार्ड पर आप का बड़ा हमला, कहा- इतना काम किया होता तो नेता नहीं दौड़ाए जाते</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Election: CM Yogi के खिलाफ सपा ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाज़ा, कहा- 'अभद्र भाषा' पर लगाएं रोक" href="https://ift.tt/X9MIyY5nH" target="">ये भी पढ़ें - UP Election: CM Yogi के खिलाफ सपा ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाज़ा, कहा- 'अभद्र भाषा' पर लगाएं रोक</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Hx4fjYpO8
comment 0 Comments
more_vert