MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

RCB Podcast: मोहम्मद सिराज का खुलासा, 'मुझे क्रिकेट छोड़कर पिता के साथ ऑटो चलाने की सलाह मिलती थी'

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Mohammed Siraj on RCB Podcast:</strong> टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बताया है कि IPL 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद लोग उन्हें क्रिकेट छोड़कर पिता के साथ ऑटो चलाने की सलाह देने लगे थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पोडकास्ट शो में सिराज ने यह बात बताई है.</p> <p style="text-align: justify;">IPL 2019 में सिराज अपनी टीम RCB के लिए 9 मैचों में महज 7 विकेट ले पाए थे. इन मैचों में उन्होंने करीब 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन लुटाए थे. उस सीजन में RCB को लगातार 6 शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था और लीग टेबल में टीम सबसे आखिरी में रही थी. 2019 में सिराज का सबसे खराब प्रदर्शन केकेआर के खिलाफ रहा था. इस मैच में 2.2 ओवर में 36 रन दे डाले थे. इस दौरान उन्होंने दो बीमर भी डाली थी, इसके बाद कप्तान विराट कोहली को उन्हें गेंदबाजी से हटाना पड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;">इस घटना का जिक्र करते हुए सिराज कहते हैं, 'जब मैंने केकेआर के खिलाफ वह दो बीमर डाली थी, तो लोग मुझे कहने लगे थे कि क्रिकेट छोड़ो और पापा के साथ ऑटो चलाओ. इस तरह की कई कमेंट आती थी. लोग यह नहीं देखते कि इन सब के पीछे आपने कितना संघर्ष किया है. लेकिन मुझे याद है कि जब मैं पहली बार सिलेक्ट हुआ था तो माही भाई ने कहा था कि लोग तुम्हारे बारे में जो भी कहे वह सुनने की जरुरत नहीं है.'</p> <p style="text-align: justify;">सिराज ने बताया, 'माही भाई ने कहा था कि आज आप अच्छा करेंगे, वह आपकी तारीफ करेंगे. जब आप बेहतर नहीं कर पाएंगे तो वही लोग आपको गालियां देंगे. इसलिए आपको इन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. और ऐसा ही हुआ भी. वह आदमी जो मुझे ट्रोल करता था, वह बाद में कहने लगा, भाई आप बेस्ट गेंदबाज हो.'</p> <p style="text-align: justify;">27 वर्षीय सिराज उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें RCB ने रिटेन किया है. RCB ने मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है. सिराज को 7 करोड़ में रिटेन किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार " href="https://ift.tt/MWryPuQ" target="">U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर " href="https://ift.tt/BI7Jmdv" target="">U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qgPhslp