MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

'छोटी दीपिका' के फैन हुए Ranveer Singh ने दिए ऐसा रिएक्शन, 'लीला जैसी कोई नहीं'

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Ranveer Singh Twitter :</strong> रणवीर सिंह (<strong>Ranveer Singh) </strong>और दीपिका पादुकोण <strong>(Deepika Padukone)</strong> भले ही साथ में बहुत कम फिल्मों में साथ में नज़र आए हों, लेकिन दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया जाता है. साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म 'रामलीला' उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. यही वो फिल्म है जहां से दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हुई थी. 'रामलीला' में दीपिका का लुक और अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आया था, जो आज भी सबको याद है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">आब इसी बीच हाल ही में एक छोटी दीपिका का वीडियो सामने आया है जिसमें एक बच्ची 'रामलीला' फिल्म के डायलॉग दोहराती दिख रही है, ये वीडियो इतना प्यारा है कि इस देखकर ख़ुद रणवीर सिंह भी इस पर रिएक्ट करने से नहीं रोक पाए हैं. रणवीर ने ये वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और इसे दीपिका को भी टैग किया है. &nbsp;लेकिन एक्टर ने क्या लिखा है ये बताने से पहले हम आपको बच्ची के बारे में थोड़ा सा बता देते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस बच्ची का नाम राशि शिंदे है और राशी एक जानी पहचानी सोशल मीडिया इंफ्यूएंज़र हैं. इंस्टाग्राम पर राशी को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वो अक्सर इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेसेज़ को मिमिक करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं अब रणवीर ने राशी का वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है. इस वीडियो में राशि दीपिका की तरह लाल रंग का लहंगा चोली पहने बैठी हैं और उनका डायलॉग दोहरा रही हैं. रणवीर ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लीला जैसी कोई नहीं...दीपिका पादुकोण देखो तुम्हारा मिनी वर्जन. मुझे एक्स्प्रेशन्स बहुत पसंद आए'&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Leela jaisi koi nahi! 😄 <br />Check out this mini version of you! <a href="https://twitter.com/deepikapadukone?ref_src=twsrc%5Etfw">@deepikapadukone</a> <br />Love the expressions! ❤️ <a href="https://twitter.com/hashtag/chotideepika?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#chotideepika</a> <a href="https://t.co/sY3Pa692CG">pic.twitter.com/sY3Pa692CG</a></p> &mdash; Ranveer Singh (@RanveerOfficial) <a href="https://twitter.com/RanveerOfficial/status/1491282991557279747?ref_src=twsrc%5Etfw">February 9, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि रणवीर सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' का प्रमोशन कर रही हैं.<br /><br /><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/kajal-aggarwal-slams-troller-for-body-shaming-during-pregnancy-says-live-and-let-live-2057871"><strong>प्रेग्नेंसी के दौरान बॉडी शेमिंग करने वालों को Kajal Aggarwal ने दिया मुंहतोड़ जवाब, सामंथा ने किया सपोर्ट</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Yaur9jM