MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

जब Rang De Basanti फिल्म के Luka Chuppi गाने की रिकॉर्डिंग के लिए 8 घंटे तक खड़ी रही थीं Lata Mangeshkar और ...

bollywood news

<p style="text-align: justify;">Lata Mangeshkar Rang De Basanti Song&nbsp; Luka Chuppi : आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म &lsquo;रंग दे बसंती&rsquo; (Rang De Basanti) ऐसी फिल्म है, जिसकी कहानी से लेकर गाने तक सब कुछ आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. फिल्म के गाने &lsquo;मस्ती की पाठशाला&rsquo;, &lsquo;रंग दे बसंती&rsquo; और &lsquo;लुका छुप्पी&rsquo; आज भी कई लोग आपको गुनगुनाते मिल जाएंगे. &lsquo;लुका छुप्पी&rsquo; (Luka Chuppi Song) सॉन्ग सुन आज भी आंखें नम हो जाती हैं. आज हम आपको इस गाने से जुड़े स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को लेकर एक किस्सा बताने जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, &lsquo;रंग दे बसंती&rsquo; फिल्म के &lsquo;लुका छुप्पी&rsquo;सॉन्ग को स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपनी आवाज़ दी थी और म्यूजिक एआर रहमान ने दिए थे, जबकि गाने के बोल प्रसून जोशी ने लिखे थे. ये गाना ऐसे ही इतना दिल को छू लेने वाला नहीं बना है, बल्कि इस गाने के पीछे लता मंगेशकर ने इसके लिए काफी मेहनत भी की थी. जब लता मंगेशकर ने &lsquo;लुका छुप्पी&rsquo; गाया था तो उसके लिए कई दिनों तक उन्होंने रिहर्सल भी किया था. इसके अलावा रिकॉर्डिंग के दिन भी लता मंगेशकर आठ घंटे तक खड़ी रही थीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इस बात का खुलासा खुद फ़िल्म निर्माता राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने इस किस्से पर जिक्र करते हुए बताया था कि इस गाने की शूटिंग 15 नवंबर को होनी थी, लेकिन लता मंगेशकर 9-10 नवंबर को चेन्नई आ गई थीं. उन्होंने आगे बताया कि उन लोगों को पहले लगा कि वो किसी और काम से चेन्नई आई होंगी लेकिन फिर पता चला कि गाने की शूट के लिए ही इतनी पहले आ गई हैं.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/FFpgYjL2aJo" width="956" height="538" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">उस दिन से वो रोज स्टूडियो में इस गाने का रिहर्सल करती थीं. उन्होंने बताया कि रोकॉर्डिंग के दिन उन्होंने रूम में लता जी के लिए पानी, खाने का सामान और कुर्सी सब रखवा दिया था, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं लिया और लगातार 8 घंटे तक खड़ी होकर रिहर्सन करने लगीं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Shilpa Shirodkar: आजकल कहां हैं 80-90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर? अब दिखने लगी हैं कुछ ऐसी!" href="https://ift.tt/B2wAHy4LC" target="">Shilpa Shirodkar: आजकल कहां हैं 80-90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर? अब दिखने लगी हैं कुछ ऐसी!</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Then And Now: आजकल कहां हैं Salman Khan के साथ फिल्म Judwaa में दिखी ये एक्ट्रेस? अब दिखती हैं कुछ ऐसी!" href="https://ift.tt/Nczw0DifY" target="">Then And Now: आजकल कहां हैं Salman Khan के साथ फिल्म Judwaa में दिखी ये एक्ट्रेस? अब दिखती हैं कुछ ऐसी!</a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WN9o3RTzd