Punjab Election: पंजाब चुनाव से पहले दिल्ली में अपने आवास पर सिख समुदाय से मिले PM मोदी
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Assembly Elections 2022:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को अपने आवास पर सिख समुदाय के प्रमुख लोगों का स्वागत किया. पंजाब में विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले यह मुलाकात हुई है. बीजेपी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पंजाब लोक कांग्रेस और अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा (Sukhdev Singh Dhindsa) धड़े के साथ गठबंधन करने के साथ ही सिख समुदाय को लुभाने में जी जान से जुटी है.</p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले कुछ प्रमुख सिखों में दिल्ली गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, पद्म श्री बाबा बलबीर सिंह जी सिचेवाल, महंत करमजीत सिंह, यमुना नगर के अध्यक्ष सेवापंथी, डेरा बाबा जंग सिंह (नानकसर) करनाल से बाबा जोगा सिंह, अमृतसर से संत बाबा मेजर सिंह वा मुखी डेरा बाबा तारा सिंह वा शामिल थे. इस मौके पर बीजेपी नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/R5XOEtm" /></p> <p style="text-align: justify;">यमुना नगर के अध्यक्ष सेवापंथीमहंत करमजीत सिंह ने कहा, 'पीएम मोदी ने सिख समुदाय के लिए कई काम किए हैं. जैसे- करतारपुर कॉरिडोर, लखपत गुरुद्वारा साहिब. <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/TVYN2OC" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> जी ने एक बात कही है कि मेरे खून में सेवा है. मैं जो भी करता हूं हृदय करता हूं.' दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा, 'पीएम मोदी जी ने मन में सिखों के लिए प्रेम भावना है. उन्होंने 1984 दंगों के लिए एसआईआटी बनाने का आदेश दिया. करतारपुर कॉरिडोर बनवाया गया, जहां हजारों लोग दर्शन के लिए जानते हैं. ये वाकई में एतिहासिक है.'</p> <p style="text-align: justify;">बता दें, पंजाब में बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींडसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/wDXNf2M विरोधी प्रदर्शनकारियों से ज़ब्त संपत्ति UP में लौटाई जाएगी, SC ने नए कानून के आधार पर दोबारा प्रक्रिया शुरू करने को कहा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/U9F8ntX Election 2022: करहल में CM <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/PNRIbxc" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> बोले- राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा, 2023 में हो जाएगा तैयार</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/iezmrs2
comment 0 Comments
more_vert