MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

PSL: पाकिस्‍तान सुपर लीग को दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ टी-20 टूर्नामेंट मानते हैं इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान, कही ये बड़ी बात

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Michael Vaughan on PSL:</strong> इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को दूनिया का दूसरा सबसे बेहतर टी-20 टूर्नामेंट मानते हैं. एक ट्वीट के जरिए उन्होंने यह बात कही है. पहले नंबर पर उन्होंने अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को रखा है.</p> <p style="text-align: justify;">माइकल वॉन ने लिखा है, 'पाकिस्&zwj;तान सुपर लीग दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्&zwj;ठ टी20 टूर्नामेंट है. यह IPL से ज्&zwj;यादा पीछे नहीं है. यहां क्रिकेट का स्तर बेहद शानदार है.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Pakistan Super league is the 2nd best T20 Tournament in the World .. it&rsquo;s not far off the IPL either .. Outstanding standard of cricket .. <a href="https://twitter.com/hashtag/Pakistan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Pakistan</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/PSL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PSL</a></p> &mdash; Michael Vaughan (@MichaelVaughan) <a href="https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1488534178744389644?ref_src=twsrc%5Etfw">February 1, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL: Mega Auction के लिए लिस्ट जारी, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो करोड़ की बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी " href="https://ift.tt/vDb8GCsi2" target="">IPL: Mega Auction के लिए लिस्ट जारी, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो करोड़ की बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी </a></strong></p> <p style="text-align: justify;">PSL का सातवां सीजन 27 जनवरी से शुरू हो चुका है. अब तक टूर्नामेंट के 8 मैच खेले जा चुके हैं. मुल्तान सुल्तांस अपने सभी मुकाबले जीतकर लीग में टॉप पर बने हुए हैं. वहीं कराची किंग्स अपने सभी मुकाबले हारकर लीग टेबल में सबसे नीचे मौजूद है. इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL Mega Auction: पूर्व खिलाड़ी का बयान, सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड इंडियन प्लेयर होंगे शाहरुख खान" href="https://ift.tt/5zhKtfRUE" target="">IPL Mega Auction: पूर्व खिलाड़ी का बयान, सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड इंडियन प्लेयर होंगे शाहरुख खान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">PSL में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं. इस लीग की सबसे सफल टीम इस्&zwj;लामाबाद यूनाइटेड रही है. यह टीम 2 बार चैंपियन बनी है. वहीं पेशावर जालमी, क्&zwj;वेटा ग्&zwj;लेडिएटर्स, कराची किंग्&zwj;स और मुल्&zwj;तान सुल्&zwj;तांस भी एक-एक बार PSL टाइटल को अपने नाम कर चुके हैं. लाहौर कलंदर को अब तक अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ALXx1Zln2