
<p style="text-align: justify;"><strong>Pro Kabaddi League Season 8, </strong><strong>Bengaluru Bulls vs Haryana Steelers</strong><strong>:</strong> गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 125वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) का सामना हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) से होगा. दोनों टीमें फिलहाल टॉप छह टीमों की सूची में शामिह हैं लेकिन अपनी स्थिति पक्की करने के लिए उन्हें जीत हासिल करनी होगी. बेंगलुरु बुल्स ने 21 में से अभी तक 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है और 61 अंकों के साथ वो छठे स्थान पर है.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आखिरी मुकाबला वो हार जाते हैं, तो प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो जाएंगे लेकिन जीत भी उन्हें प्लेऑफ्स की टिकट नहीं दिलाएगी. दूसरी ओर हरियाणा ने 20 में से 10 मुकाबले जीतकर खुद को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है और सिर्फ एक जीत उन्हें प्लेऑफ्स में पहुंचा देगा. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुल्स के लिए प्लेऑफ्स में पहुंचने का आखिरी मौका</strong></p> <p style="text-align: justify;">जो टीम लगातार जीत दर्ज कर टॉप की दो टीमों में शुमार थी, वही टीम आज प्लेऑफ्स में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. बुल्स की ये हालत दूसरे हाफ में खराब प्रदर्शन की वजह से हुई है. टीम की पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) पर निर्भरता भारी पड़ी है. डिफेंस में सौरभ नांदल (Saurabh Nandal) और अमन (Aman) के अलावा कोई तीसरा नहीं है, जो रेडर्स को रोक सके. हालंकि पिछले कुछ मुकाबलों में भरत (Bharat) ने रेड में पवन का साथ दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">मयूर कदम (Mayur Kadam) और महेंदर सिंह (Mahender Singh) की फॉर्म में वापसी ने टीम की उम्मीदों को जगा दिया है. हालांकि हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ इन डिफेंडर्स की अग्नि परीक्षा होने वाली है. सीजन की बेस्ट डिफेंस वाली टीम के सामने पवन किस तरह प्रदर्शन करते हैं, इस पर भी सबकी नजर होगी. विकास खंडोला (Vikash Khandola) को आशीष (Ashish) के रुप में एक नया रेडर मिला है, जो उनके दबाव को कम कर सकता है. डिफेंस में सुरेंडर नाड़ा (Surender Nada) और जयदीप (Jaideep) की पकड़ भी बुल्स की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहते हैं आंकड़े</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बेंगलुरु बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच अभी तक सिर्फ 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बुल्स ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो स्टीलर्स को 2 बार जीत का स्वाद मिला है. इस सीजन पहले मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 42-28 से हराया था. </p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="Pro Kabaddi: Puneri Paltan से हारने के बाद Tamil Thalaivas हुई Playoffs की दौड़ से बाहर, छठे स्थान पर पहुंची पलटन" href="
https://ift.tt/Hj1WZY6" target="">Pro Kabaddi: Puneri Paltan से हारने के बाद Tamil Thalaivas हुई Playoffs की दौड़ से बाहर, छठे स्थान पर पहुंची पलटन</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL Auction 2022: Suresh Raina को न खरीदे जाने पर Chennai Super Kings पर फूटा फैंस का गुस्सा, शेयर हो रहे ऐसे मीम्स" href="
https://ift.tt/vKQXD6n" target="">IPL Auction 2022: Suresh Raina को न खरीदे जाने पर Chennai Super Kings पर फूटा फैंस का गुस्सा, शेयर हो रहे ऐसे मीम्स</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BHdjTq6
comment 0 Comments
more_vert