<p style="text-align: justify;"><strong>Priya Tendulkar Facts:</strong> 70-80 के दशक में बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने दस्तक दी. इनमें से कई अभिनेत्रियां सिल्वर स्क्रीन पर अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहीं. इनमें से एक अभिनेत्री प्रिया तेंदुलकर (Priya Tendulkar) थीं, जिन्होंने फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियलों में भी काम किया और अपने एक्टिंग टैलेंट की बदौलत दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. प्रिया ने तो सिल्वर स्क्रीन पर सफलता हासिल की, लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी कम उतार-चढ़ाव भरी नहीं रही. नजर डालते हैं प्रिया की लाइफ के कुछ फैक्ट्स पर जो यूट्यूब शो 'तबस्सुम टॉकीज' में बताए गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">19 अक्टूबर,1954 को जन्मीं प्रिया तेंदुलकर का बचपन से ही आर्ट और कल्चर की ओर काफी लगाव था, क्योंकि उनके पिता जाने-माने राइटर और पद्मभूषण से सम्मानित विजय तेंदुलकर थे. छोटी सी उम्र में ही प्रिया ने थिएटर की दुनिया में कदम रख दिया था और कल्पना लाजिमी के स्टेज प्ले हयावदन (1969) में डॉल की भूमिका निभाती नजर आई थीं.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/c6jTE2E4YG0" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद प्रिया ने एक 5 स्टार होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी की. इसके बाद वह एक एयर होस्टेस रहीं. इसके बाद प्रिया पार्ट टाइम मॉडल का काम करती थीं और वह एक न्यूज रीडर भी हुआ करती थीं. प्रिया को श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर (1974) से डेब्यू करने का मौका मिला था. इसके बाद उनका झुकाव मराठी फिल्मों में हुआ और उन्होंने मराठी के दर्जनों फैमिली शोज में काम किया.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/mFZGEJMqL" /></p> <p style="text-align: justify;">1985 में आए टीवी शो रजनी ने प्रिया को घर-घर में पहचान दिला दी. इसके बाद वह प्रिया तेंदुलकर टॉक शो और ज़िम्मेदार कौन में भी दिखाई दीं. हम पांच शो ने भी उन्हें खूब शोहरत दिलाई. पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रिया ने टीवी शो रजनी के को-स्टार करण राजदान से 1988 में शादी की, लेकिन शादी के 13 साल बाद 1995 में ही दोनों अलग हो गए. 19 सितंबर 2002 को हार्ट अटैक से प्रिया का निधन हो गया था. तब वह केवल 47 साल की थीं. वह लंबे समय तक ब्रेस्ट कैंसर से भी जूझती रही थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Then And Now: आजकल कहां हैं Salman Khan के साथ फिल्म Judwaa में दिखी ये एक्ट्रेस? अब दिखती हैं कुछ ऐसी!" href="
https://ift.tt/Nczw0DifY" target="">Then And Now: आजकल कहां हैं Salman Khan के साथ फिल्म Judwaa में दिखी ये एक्ट्रेस? अब दिखती हैं कुछ ऐसी!</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’!" href="
https://ift.tt/2XErIsB0O" target="">Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ALXx1Zln2
comment 0 Comments
more_vert