MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

PPF में निवेश की सीमा को इस तरह कर सकते हैं दोगुना, टैक्स सेव करने के साथ मिलेगा बेहतर रिटर्न

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>PPF Tax Saving Tips:</strong> पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF (Public Provident Fund) में निवेश करना आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकता है. यह बहुत पुराना और भरोसेमंद निवेश ऑप्शन (Investment Tips) है. इसमें निवेश करने से न सिर्फ आपको अच्छे और सेफ रिटर्न मिलते हैं बल्कि यह आपको टैक्स बचाने (Tax Saving Tips) में भी मदद करता है. इसमें स्कीम में निवेश करने पर आपको निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट (Maturity Amount) तीनों पर ही टैक्स नहीं लगता है. इसमें निवेश पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C (Income Tax) के तरह 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह दोगुनी करें निवेश की सीमा</strong><br />इस स्कीम में निवेश करने पर आपको बेहतर और सेफ रिटर्न तो मिलते ही हैं. इसके साथ ही टैक्स छूट का लाभ भी आपको मिलता है. लेकिन, कई बार लोग इस स्कीम में निवेश की सीमा को बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे में आप अगर शादीशुदा है तो अपनी पत्नी के नाम पर PPF अकाउंट (PPF Account) खोलकर 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. इससे आपके निवेश दोगुना हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PPF में निवेश कर पाएं कई तरह के लाभ</strong><br />आपको बता दें कि अगर आप शादीशुदा है तो अपनी पत्नी या पति के नाम पर अकाउंट खोलकर PPF की सामा को बढ़ा सकते हैं. लेकिन, इस निवेश पर इमकम टैक्स छूट (Income Tax Rebate) &nbsp;आपको केवल 1.5 लाख रुपसे पर ही मिलेगा. लेकिन, आपको पत्नी या पति के निवेश पर ब्याज और रिटर्न का लाभ भी मिलेगा. इसलिए इस तरह निवेश कर आप पीपीएफ का दोगुना लाभ उठा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IRT में क्लबिंग प्रावधानों नहीं पड़ेगा असर</strong><br />आपको बता दें कि इमकम टैक्स की धारा तहत अगर आपकी पत्नी या पति को किसी तरह का गिफ्ट मिलता है तो वह पति या पत्नी की आय में भी जुड़ जाता है. लेकिन PPF निवेश के EEE कैटेगरी में आता है और यह पूरा तरह से इनकम टैक्स फ्री निवेश का ऑप्शन है. इसमें निवेश करने पर क्लबिंग के प्रावधानों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/zc3Wokb Office: केंद्र सरकार की इस स्कीम में निवेश करने पर मिलते हैं डबल पैसे, इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से तुरंत खोलें अकाउंट</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3tgnGCH Loan: इमरजेंसी में है पैसे की जरूरत, यह बैंक दें रहें हैं सबसे सस्ते गोल्ड लोन ऑफर्स, देखें पूरी लिस्ट</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/UD57KB6