MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

PNB दे रहा सस्ता में घर खरीदने का मौका, 13700 से ज्यादा घरों की होगी नीलामी, 15 फरवरी से पहले कर लें ये काम

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab National Bank:</strong> अगर आप भी घर खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए अच्छा मौका लेकर आया है. पीएनबी की ओर से मेगा ई-ऑक्शन (PNB Mega E-Auction) किया जा रहा है. पीएनबी इस ऑक्शन में मकान, दुकान और एग्रीकल्चर लैंड की नीलामी करेगा. यह नीलामी 15 फरवरी को की जाएगी तो आप उससे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे कि आप सस्ता घर आसानी से खरीद सकें. आइए आपको इस नीलामी के पूरे प्रोसेस के बारे में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PNB ने किया ट्वीट</strong><br />पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि पीएनबी मेगा ई-ऑक्शन में भाग लेकर सस्ते में घर खरीदें. इस नीलामी में भाग लेने के लिए आपको e-Bikray Portal पर विजिट करना है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/pnbindia/status/1492378924340314115[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>13000 से ज्यादा घरों की होगी नीलामी</strong><br />इस नीलामी में 13739 रेजिडेंशियल प्रापर्टी शामिल हैं. इसके अलावा 2895 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 1467 इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी, 110 एग्रीकल्चर लैंड की भी नीलामी की जाएगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट</strong><br />इस नीलामी के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://ibapi.in/ को चेक कर सकते हैं. यहां आपको नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस तरह की प्रापर्टी की होती है नीलामी</strong><br />आपको बता दें बहुत से लोग बैंक से प्रापर्टी के लिए लोन लेते हैं, लेकिन किन्ही कारणों से वह अपना लोन नहीं चुका पाते हैं तो उन सभी लोगों की जमीन को या फिर प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है. बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?</strong><br />बिडर को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इस लिंक https://ift.tt/TcN0PCZ पर क्लिक करना होगा. इस पेज आपको Click Here For Registration पर जाना होगा. इसके बाद में नया पेज ओपन हो जाएगा. पेज ओपन होते ही आपको Register As Buyer बॉक्स पर जाना होगा. यहां पर आपको अपनी मेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा फिल करके रजिस्ट्रेशन कराना होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><br /><strong><a title="Pension Scheme: आपकी भी उम्र है 60 साल तो आपके खाते में हर महीने आएंगे 1800 रुपये, सरकार ने किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा?" href="https://ift.tt/YrMCt78" target="">Pension Scheme: आपकी भी उम्र है 60 साल तो आपके खाते में हर महीने आएंगे 1800 रुपये, सरकार ने किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IRCTC: खुशखबरी! 14 फरवरी से रेलवे शुरू करने जा रहा ये बड़ी सुविधा, यात्रियों को मिलेगा फायदा" href="https://ift.tt/ZiOg1MN" target="">IRCTC: खुशखबरी! 14 फरवरी से रेलवे शुरू करने जा रहा ये बड़ी सुविधा, यात्रियों को मिलेगा फायदा</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/56HKpZx