PM Modi ने किया ठाणे-दिवा के बीच दो नई रेलवे लाइन का उद्घाटन, कहा - पहले थी तालमेल की कमी
<p style="text-align: justify;"><strong>Thane and Diva Railway Lines:</strong> प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/ZFbHrSO" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने वर्चुअल तरीके से ठाणे-दिवा के बीच नई बनी पांचवीं और छठी रेल लाइन का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि, ठाणे-दिवा रेल लाइन के शुभारंभ पर हर मुंबईकर को बहुत-बहुत बधाई. ये नई रेल लाइन, मुंबई वासियों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएंगी, उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर करेगी. ये नई रेल लाइन, मुंबई की कभी ना थमने वाली जिंदगी को और अधिक रफ्तार देगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेंट्रल रेलवे लाइन पर 36 नई लोकल</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि, आज से सेंट्रल रेलवे लाइन पर 36 नई लोकल चलने जा रही हैं. इनमें से भी अधिकतर AC ट्रेनें हैं. ये लोकल की सुविधा को विस्तार देने, लोकल को आधुनिक बनाने के केंद्र सरकार के कमिटमेंट का हिस्सा है. मुंबई महानगर ने आज़ाद भारत की प्रगति में अपना अहम योगदान दिया है. अब प्रयास है कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी मुंबई का सामर्थ्य कई गुना बढ़े. इसलिए मुंबई में 21वीं सदी के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर हमारा विशेष फोकस है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले थी तालमेल की कमी, अब आगे बढ़ रहा देश - पीएम</strong><br />पीएम मोदी ने कहा कि, अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल आज मुंबई की, देश की आवश्यकता है. ये मुंबई की क्षमता को, सपनों के शहर के रूप में मुंबई की पहचान को सशक्त करेगी. ये प्रोजेक्ट तेज़ गति से पूरा हो, ये हम सभी की प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, अतीत में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स सालों-साल तक इसलिए चलते थे क्योंकि प्लानिंग से लेकर एग्जीक्यूशन तक तालमेल की कमी थी, इस अप्रोच से 21वीं सदी भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण संभव नहीं है. इसलिए हमने पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टरप्लान बनाया है. कई सालों से हमारे यहां एक सोच हावी रही कि जो साधन-संसाधन गरीब इस्तेमाल करता है, मिडिल क्लास इस्तेमाल करता है, उस पर निवेश नहीं करो. इस वजह से भारत के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की चमक हमेशा फीकी ही रही. लेकिन अब भारत उस पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें - </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi IED Case: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI रच रही धमाकों की साजिश, चुनावों के दौरान क्या है मामले का यूपी कनेक्शन?" href="https://ift.tt/O9X46gt" target="">Delhi IED Case: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI रच रही धमाकों की साजिश, चुनावों के दौरान क्या है मामले का यूपी कनेक्शन?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Exclusive: कांग्रेस बीजेपी के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, बोले- मैं आतंकी था तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया?" href="https://ift.tt/KM9w1Qs" target="">Exclusive: कांग्रेस बीजेपी के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, बोले- मैं आतंकी था तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया?</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/iezmrs2
comment 0 Comments
more_vert