'नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम की वजह से भारत में फैला कोरोना', PM Modi पर NCP नेता Nawab Malik का पलटवार
<p style="text-align: justify;"><strong>NCP Attacks PM Modi:</strong> लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को मुंबई छोड़ने के लिए 'उकसाने' के पीएम मोदी के आरोप पर एनसीपी ने पलटवार किया है. मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया कि मोदी सरकार के 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के कारण देश में कोरोना वायरस फैला. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी 2020 में भारत आए थे और उन्होंने अहमदाबाद के स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित भी किया था.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने कोरोना महामारी के दौरान सभी हदें पार कर दीं. उन्होंने पार्टी पर श्रमिकों को उकसाने और डराने का आरोप लगाया और दावा किया कि इसके कारण प्रवासी श्रमिक मुंबई छोड़कर अपने घरों को लौट गए.</p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता मलिक ने कहा, 'जब महाराष्ट्र सरकार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की मांग कर रही थी, आपके (प्रधानमंत्री मोदी के) अपने स्वास्थ्य मंत्री (डॉ. हर्षवर्धन उस समय) जोर देकर कह रहे थे कि कोरोना वायरस संक्रमण नहीं फैलेगा.'</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आरोप लगाया, 'मोदी ने नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए दुनियाभर के लोगों को भारत आमंत्रित किया और इसके कारण देश के सभी हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण फैला.' मलिक ने दावा किया, 'देश में कोरोना वायरस फैलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदार हैं.' महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना, कांग्रेस और NCP का गठबंधन सत्ता में है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, 'आपने (मोदी ने) कहा कि हमने प्रवासियों को टिकट के लिए पैसे दिए. यह सच है, लेकिन आपने विशेष ट्रेनों का प्रबंध किया और हमने टिकट के लिए भुगतान किया. हमने ट्रेन के टिकटों की कीमत का भुगतान किया, क्योंकि आप प्रवासी श्रमिकों एवं कर्मियों से पैसा जमा करना चाहते थे.'</p> <p style="text-align: justify;">एनसीपी नेता ने कहा, 'जब प्रवासी श्रमिक पैदल चलकर अपने मूल स्थानों पर जा रहे थे, तो उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्मियों को घर पहुंचने में मदद करने के लिए पहली बार बसों का प्रबंध किया था. बिहार सरकार ने भी यही किया था. जब लॉकडाउन लागू किया गया, तो आपने लोगों से थालियां बजाने को कहा.'</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने फैसले पर सोचे बिना, या उसके परिणाम पर विचार किए बिना लॉकडाउन की घोषणा कर दी. इस तरह के फैसले के कारण करोड़ों लोग प्रभावित हुए. मलिक ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार ने भोजन, पानी दिया और उनके (प्रवासियों भारतीयों के) लिए टिकट का प्रबंध किया. आपने ट्रेन सेवा मुफ्त में मुहैया नहीं कराई.' मंत्री ने कहा, 'हमने प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष बस सेवा का संचालन भी किया, ताकि वे अपने मूल स्थान लौट सकें. हम प्रवासी कर्मियों के साथ खड़े रहे.'</p> <p class="p6"><strong><a title="अगर कांग्रेस न होती तो 1984 में सिख नरसंहार न होता, कश्मीर से पंडितों का पलायन न होता', राज्यसभा में गरजे PM Modi" href="https://ift.tt/YKM4V9Z" target="">'अगर कांग्रेस न होती तो 1984 में सिख नरसंहार न होता, कश्मीर से पंडितों का पलायन न होता', राज्यसभा में गरजे PM Modi</a></strong></p> <p class="p6"><strong><a title="सिख नरसंहार की बात, महंगाई पर वार, कांग्रेस पर राज्यसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी, भाषण की बड़ी बातें" href="https://ift.tt/lzIkrG1" target="">सिख नरसंहार की बात, महंगाई पर वार, कांग्रेस पर राज्यसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी, भाषण की बड़ी बातें</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qgPhslp
comment 0 Comments
more_vert