Nawab Malik Arrested: इस्तीफा देंगे नवाब मलिक? गिरफ्तारी के बाद सियासी हलकों में भूचाल, सीएम उद्धव और शरद पवार के बीच होगी मीटिंग
<p style="text-align: justify;">प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आधिकारिक जानकारी प्रवर्तन निदेशालय राज्यपाल को सौपेंगा. इस्तीफे के बाद नवाब मलिक अपना इस्तीफा सीएम उद्धव ठाकरे को सौंप सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NCP प्रमुख शरद पवार गृहमंत्री दिलीप वाल्से पाटिल और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच एक बैठक होगी. बैठक में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की संभावना के साथ नवाब मलिक के इस्तीफे पर भी मुख्यमंत्री फैसला ले सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">गिरफ्तारी के बाद नवाब महिला ने कहा कि मुझे गिरफ्तार किया गया है. जेजे अस्पताल ले जा रहे हैं. नवाब मलिक ने कहा कि मैं लड़ूंगा, डरूंगा नहीं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता मलिक (62) को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी के दफ्तर में सुबह आठ बजे से करीब पांच घंटे तक पूछताछ किये जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि उनका बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया. राकांपा ने कहा है कि ईडी मलिक को सुबह करीब छह बजे उनके आवास से ले गई थी.</p> <p style="text-align: justify;">ईडी के एक्शन के बाद एनसीपी कार्यकर्ता मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए हैं और पार्टी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद नारे लगा रहे हैं. दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन को लेकर मुंबई में महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के बड़े नेता नवाब मलिक से पूछताछ हुई थी. सूत्रों के मुताबिक दाऊद के भाई इकबाल कासकर से जो पूछताछ हुई थी, उसके आधार पर ही नवाब मलिक से पूछताछ हुई और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.</p> <div class="orp-player-wrapper orp-aspectRateFixed orp-player-ipm orp-player-ipm-hidden orp-force-hide-player" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="अमेठी के तिलोई से सीएम योगी ने विपक्ष पर चलाये सियासी तीर, पूछा-क्या साइकिल से बम लेकर नहीं गये थे आतंकी?" href="https://ift.tt/TjsyRu0" target="">अमेठी के तिलोई से सीएम योगी ने विपक्ष पर चलाये सियासी तीर, पूछा-क्या साइकिल से बम लेकर नहीं गये थे आतंकी?</a></strong></div> <div class="orp-player-wrapper orp-aspectRateFixed orp-player-ipm orp-player-ipm-hidden orp-force-hide-player" style="text-align: justify;"> </div> <div class="orp-player-wrapper orp-aspectRateFixed orp-player-ipm orp-player-ipm-hidden orp-force-hide-player" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="ऑफलाइन होगी सीबीएसई-ICSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट बोला- ऐसी याचिकाओं से होता है भ्रम " href="https://ift.tt/dQIyKnz" target="">ऑफलाइन होगी सीबीएसई-ICSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट बोला- ऐसी याचिकाओं से होता है भ्रम </a></strong></div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/SelLZi8
comment 0 Comments
more_vert