Mamata Banerjee ने की तमिलनाडु-तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बात, योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया ये बयान
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election 2022:</strong> भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने तमिलनाडु और तेलंगाना के अपने समकक्षों से बात की और वे एक साथ मिलकर ‘‘देश के संघीय ढांचे का ध्वस्त किए जाने से बचाने’’ की कोशिश कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अखिलेश यादव को पूरा समर्थन</strong><br />समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए प्रचार करने पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश गईं तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि उस राज्य का मुख्यमंत्री ‘‘योगी नहीं बल्कि भोगी है.’’ उन्होंने कहा कि, उनकी पार्टी ने देश के ‘‘वृहद हित’’ को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में चुनाव न लड़ने का फैसला किया. बनर्जी ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘टीएमसी ने उत्तर प्रदेश में कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि अखिलेश यादव (सपा प्रमुख) किसी भी सीट पर कमजोर पड़ें. चुनाव के पहले चरण में मुझे उम्मीद है कि अखिलेश की पार्टी 57 में से 37 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ममता बनर्जी की वाराणसी में होगी रैली </strong><br />उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/Ix0uoSv" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने दावा किया, ‘‘उस राज्य में महिलाओं को जिंदा जला दिया जाता है और किसानों की हत्या कर दी जाती है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह वाराणसी में रैली करने के लिए तीन मार्च को उत्तर प्रदेश जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘‘देश को तभी बचाया जा सकता है अगर पहले भाजपा के खिलाफ उत्तर प्रदेश को बचाया जाए. अगर हम 2024 में <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/D0gewL5" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> को हराना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश औक बंगाल जैसे बड़े राज्य सबसे ज्यादा मायने रखेंगे.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Election: झांसी में अखिलेश यादव बोले- सपा सरकार बनी तो गड़बड़ करने वाले गुंडा-माफिया को दूर भेज दिया जाएगा" href="https://ift.tt/GtDJTjY" target="">ये भी पढ़ें - UP Election: झांसी में अखिलेश यादव बोले- सपा सरकार बनी तो गड़बड़ करने वाले गुंडा-माफिया को दूर भेज दिया जाएगा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">ममता बनर्जी ने कहा कि, वह वाराणसी में एक रैली करने के लिए तीन मार्च को फिर से उत्तर प्रदेश जाएंगी. टीएमसी नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस के किसी भी क्षेत्रीय दल से अच्छे संबंध नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अपने आप को धर्मनिरपेक्ष होने का दावा करने वाले लोगों का यह कर्तव्य है कि वह सभी को एक मंच पर लाएं. मैंने कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से भी वृहद हित में हाथ मिलाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने सुनी नहीं, इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर सकती. मेरी किसी से भी निजी दुश्मनी नहीं है. कांग्रेस अपने रास्ते चल सकती है, हम अपने रास्ते पर चलेंगे.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तमाम दलों को एकजुट करने की कवायद</strong><br />बनर्जी का फोन आने के बाद चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि, वह भाजपा के खिलाफ विभिन राजनीतिक दलों को एकजुट करने के प्रयासों के तहत जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और टीएमसी सुप्रीमो से मुलाकात करेंगे. राव ने कहा, ‘‘ममता बहन ने मुझे फोन किया. हमने फोन पर चर्चा की थी. उन्हेांने मुझे बंगाल आने का निमंत्रण दिया या वह हैदराबाद आएंगी. उन्होंने कहा कि मुझे डोसा खिलाओ. मैंने कहा आपका स्वागत है.’’ स्टालिन ने ममता से फोन पर बात करने के बाद ट्वीट किया, ‘‘प्रिय दीदी ममता बनर्जी ने संवैधानिक अधिकारों के हनन और गैर भाजपा शासित राज्यों के राज्यपालों द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग पर अपनी चिंता को लेकर मुझे फोन किया. उन्होंने विपक्षी मुख्यमंत्रियों की बैठक का सुझाव दिया. मैंने उन्हें राज्य की स्वायत्ता बनाए रखने के लिए द्रमुक की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Election 2022: 'वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से निकल रही कमल की पर्ची', सपा ने लगाए गंभीर आरोप " href="https://ift.tt/QN3SrBk" target="">ये भी पढ़ें - UP Election 2022: 'वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से निकल रही कमल की पर्ची', सपा ने लगाए गंभीर आरोप </a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/n63Zy9t
comment 0 Comments
more_vert