MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan से हुए तलाक पर मलाइका ने कही थी अपने दिल की बात, 'मेरी लाइफ में उथल-पुथल मच गई थी'

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce:</strong> मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) की शादी से लेकर तलाक तक की खबर ने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. पहली नज़र में ही इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. कुछ साल डेट करने के बाद मलाइका और अरबाज़ ने 1998 में शादी कर ली थी. इस शादी से इनके घर बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का जन्म हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल, आज हम आपको मलाइका के एक इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जो उन्होंने तलाक के बाद दिया था. इस इंटरव्यू में मलाइका ने बताया था कि तलाक की इस प्रक्रिया के दौरान उनकी लाइफ में किस कदर उथल-पुथल मची थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/btVNh85" /><br />&nbsp;<br />मलाइका ने कहा था, &lsquo;मैने पर्सनल स्ट्रगल्स देखे हैं, मेरा तलाक हुआ है, फैमिली प्रेशर को झेला है, मेरे अन्दर यही चलता रहता था कि मेरा बेटा इन सब बातों को कैसे लेगा ? मैं इस तलाक से कैसे उबर पाउंगी ? सोसाइटी कैसे रियेक्ट करेगी ? क्या मैं दोबारा कभी काम कर सकूंगी ?. मुझे लगता है कि वो मेरी लाइफ का सबसे ख़राब समय था उस वक्त मेरी पूरी लाइफ में ही उथल-पथल मच गई थी&rsquo;. मलाइका कहती हैं कि यह सबकुछ इसलिए भी बेहद कठिन था क्योंकि तलाक से सिर्फ मुझपर ही नहीं बल्कि मेरे परिवार, बच्चे और भी बहुत सारी चीज़ों पर असर पड़ने वाला था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/cM5W3Kp" /><br />&nbsp;<br />बहरहाल, शादी के 19 साल बाद 2017 में मलाइका और अरबाज़ एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए थे. आज मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं वहीं, अरबाज़ खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे हैं.</p> <p><a title="Malaika Arora Emotional: दूर जा रहे बेटे को गले लगाकर इमोशनल हुईं मलाइका, खड़े होकर देखते रहे Arbaaz Khan" href="https://ift.tt/Os6gMTf" target="">Malaika Arora Emotional: दूर जा रहे बेटे को गले लगाकर इमोशनल हुईं मलाइका, खड़े होकर देखते रहे Arbaaz Khan</a></p> <p><a title="Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan और मलाइका अरोड़ा के बीच बहुत आगे बढ़ गई थी बात, तभी लिया था तलाक!" href="https://ift.tt/yZx0pmW" target="">Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan और मलाइका अरोड़ा के बीच बहुत आगे बढ़ गई थी बात, तभी लिया था तलाक!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e9oIrSn