MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे 'महंगा' एलपीजी सिलेंडर भारत में बिकता है?

india breaking news
<p style="text-align: justify;">देश में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पेट्रोल-डीजल के साथ एलपीजी के दामों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. आलम ये है कि अभी भारत के लोग दुनिया में सबसे महंगा घरेलू गैस सिलेंडर खरीद रहे हैं. वहीं, पेट्रोल की कीमतों के मामले में भारत तीसरे और डीजल के दामों के मामले में आठवें पायदान पर है.</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय करेंसी अर्थात रुपये की पर्चेजिंग पॉवर के मुताबिक, भारत में प्रति किलोग्राम एलपीजी की कीमत सबसे ज्&zwj;यादा है. पर्चेजिंग पॉवर के हिसाब से एलपीजी 3.5 डॉलर प्रति किलोग्राम के भाव से है. ऐसे में लोगों की रोजाना की आय का 15.6 फीसदी हिस्&zwj;सा इस पर खर्च हो रहा है. प्रति व्&zwj;यक्ति की रोजाना आमदनी में से इतना बड़ा हिस्&zwj;सा अन्&zwj;य किसी देश में खर्च नहीं हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आय का 23.5 फीसदी हिस्&zwj;सा प्रति लीटर पेट्रोल खरीदने पर खर्च हो रहा</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, देश में पेट्रोल की कीमतें भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्थिति ये है कि प्रति व्&zwj;यक्ति की रोजाना आय का करीब 23.5 फीसदी हिस्&zwj;सा प्रति लीटर पेट्रोल खरीदने पर खर्च हो रहा है. भारत से आगे उसके दो पड़ोसी देश नेपाल और पाकिस्तान है. नेपाल में पेट्रोल पर रोजाना कमाई का 38.2 फीसदी हिस्&zwj;सा खर्च करना पड़ रहा, वहीं पाकिस्&zwj;तान में 23.8 फीसदी हिस्&zwj;सा पेट्रोल खरीदने पर खर्च हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">विकसति देशों में प्रति व्&zwj;यक्ति की रोजाना आय के मुकाबले पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस पर बेहद कम अनुपात में खर्च हो रहा है. अमेरिका में पेट्रोल पर रोजाना आमदी का 0.6 फीसदी और डीजल पर 0.7 फीसदी खर्च करनी पड़ती है. बता दें कि अंतरराष्&zwj;ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी की स्थिति और अन्&zwj;य देशों में बिकने वाले पेट्रोल-डीजल की वहां की मुद्रा के हिसाब से इसकी कीमतों की गणना की गई है. ऐसे में भारत में एलपीजी की प्रति लीटर कीमत 3.5 डॉलर आती है, जो किसी भी अन्&zwj;य देश के मुकाबले सबसे ज्&zwj;यादा है. भारत के बाद तुर्की, फिजी और यूक्रेन का नंबर आता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a title="&lt;strong&gt;COVID-19 Precaution Dose: बूस्टर डोज़ लेने में रुकावटें खत्म, अब इस तारीख से 18 साल से ज़्यादा उम्र के सभी लोग ले सकेंगे तीसरी वैक्सीन&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/LdMq7Cr" target=""><strong>COVID-19 Precaution Dose: बूस्टर डोज़ लेने में रुकावटें खत्म, अब इस तारीख से 18 साल से ज़्यादा उम्र के सभी लोग ले सकेंगे तीसरी वैक्सीन</strong></a></p> <p><a title="&lt;strong&gt;शरद पवार की सुरक्षा में चूक मामले पर पुलिस का एक्शन, 105 लोग हुए गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने की फोन पर बात&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/FAmzGJ1" target=""><strong>शरद पवार की सुरक्षा में चूक मामले पर पुलिस का एक्शन, 105 लोग हुए गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने की फोन पर बात</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/lwfuYAi