MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Loan Repayment Rules: लोन गारंटर बनने पर यह रहता है बड़ा जोखिम, लोन डिफॉल्‍ट होने पर पड़ता है यह बड़ा असर

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Bank Loan Tips:</strong> लोन लेना एक बहुत बड़ी आर्थिक जिम्मेदारी (Financial Responsibility) होती है. लोग वाहन खरीदने के लिए (vehicle Loan), बिजनेस (Business Loan) खड़ा करने आदि के लिए बैंक या वित्तीय संस्थाओं (Financial Institutions) से लोन लेते हैं. ऐसे में बैंक अपनी किसी ना किसी प्रापर्टी या पैसे को गारंटी के तौर (Loan Guarantee) &nbsp;पर रखती है. लेकिन, कई बार लोग लोन लेने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति के लिए गारंटर (Loan Guarantor) बन जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">लेकिन, जब लोन लेने वाला व्यक्ति जब पैसे नहीं चुका पाते है तो इसका बहुत बड़ा असर पड़ता है. बैंक लिए गए लोन को ना चुकाने की स्थिती में ऐसे लोगों को लोन डिफॉल्टर घोषित (Loan Defaulter) कर देते हैं. डिफॉल्टर घोषित होने के बाद व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उसके क्रेडिट स्टोर (Credit Score) पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है. उसे भविष्य में कही से भी लोन नहीं मिलता है. इसके साथ ही रखी गए पैसे यहा प्रॉपर्टी (Property) को भी बैंक जप्त करके अपने पैसे वसूल सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://ift.tt/UZ1zrdP37 के IPO के लिए लोगों में होड़, अगर चाहिए इसके शेयर तो पहले से निपटा लें ये दो जरूरी काम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोन गारंटर पर क्या पड़ता है असर</strong><br />आपको बता दें कि लोन ना चुकाने की स्थिति में लोन गारंटर पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ता है. लोन डिफॉल्&zwj;ट होने की हालत में बैंक सबसे पहले लोन की गारंटी लेने वाले व्यक्ति को नोटिस भेजकर संपर्क करने की कोशिश करता है क्योंकि लोन देते वक्त भी बैंक और गारंटर के बीच में एक एग्रीमेंट (Loan Agreement) किया जाता है. इस एग्रीमेंट के मुताबिक अगर लोन लेने वाला व्यक्ति समय पर लोन नहीं चुकाता है तो लोन गारंटर को बकाया लोन चुकाना होगा. वैसे तो बैंक पहले कर्जदार से ही पैसे वसूलने की कोशिश करती है लेकिन, अगर कर्जदार पैसे नहीं देता है तो फिर लोन डिफॉल्ट (Loan Defaulter) होने की जिम्मेदारी कर्जदार और गारंटर दोनों की होती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://ift.tt/cesOS32yk Bonds: क्या होते हैं ग्रीन बॉन्ड जिसमें निवेश करने पर मिलेगा अच्छा रिटर्न, यहां पढ़ें हर जानकारी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोन गारंटर बनने से पहले इस बातों का रखे खास ख्याल-</strong><br />आपको बता दें कि किसी भी व्यक्ति का लोन गारंटर बनने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि जिस व्यक्ति के लोन के आप गारंटर बनने जा रहे हैं उसे आप अच्छे से जानते हो. इसके साथ ही आप उसकी आर्थिक हालत (Economic Condition) के बारे में सही से जानकारी रखते हो. इसके साथ यह भी चेक करें कि उस व्यक्ति ने पहले कोई भी लोन का डिफॉल्ट ना किया हो. इसके बाथ ही लोन खरीदने से पहले लोन के साथ एक बीमा खरीदने (Policy) के लिए जरूर कहें. इससे भविष्य में कुछ अनहोनी होने पर बचे सारे पैसे बीमा कंपनी भुगतान करेगी.&nbsp;</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Hx4fjYpO8