<p style="text-align: justify;"><strong>LIC IPO:</strong> लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation) अपना जल्द ही मेगा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) लाने वाला है. कई मीडिया रिपोर्ट्स का यह दावा है कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) को लाने के लिए दस्तावेज के तैयार कर लिए गए है. इन डॉक्यूमेंट्स (Documents) को सेबी की मंजूरी मिलने के बाद एलआईसी के आईपीओ को मार्च तक लाने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में निवेशकों के पास एलआईसी के आईपीओ में निवेश करके बंपर फायदा कमाने का मौका है. एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए आपके पास एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) खाते से जुड़ा पैन और डीमैट अकाउंट (Demat Account) होना जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पॉलिसी होल्डर (LIC Policy Holders) के लिए है रिजर्वेशन</strong><br />आपको बता दें कि एलआईसी आईपीओ में एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स (LIC Policy Holders) के लिए 10 प्रतिशत का रिजर्वेशन रखा गया है. इसका मतलब है कि अगर आप एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स हैं तो आपके लिए एलआईसी में 10 प्रतिशत का कोटा रिजर्व है. इसके साथ ही पॉलिसी होल्डर के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. इसमें आपको अपडेट पैन (Update PAN) और डीमैट अकाउंट होना जरूरी है. आपको बता दें कि एलआईसी के आईपीओ में निवेश (Investment in LIC IPO) करने वालों के लिए कई लोग एलआईसी की पॉलिसी भी खरीद रहे हैं. लोगों के बीच इसका अच्छा खास बज है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="
https://ift.tt/kOpei8lEY Railways: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब बिना टिकट भी कर सकते हैं यात्रा, जानें कैसे?</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि एलआईसी ने अपने बीमाधारकों को मैसेज करके बताया है कि पैन कार्ड को पॉलिसी से लिंक करने के लिए कहा है. इसके साथ ही लोगों को डीमैट अकाउंट खुलवाने को कहा है. अगर अपने पैन को पॉलिसी से लिंक नहीं किया है तो जल्द से जल्द इसे करवा लें. तो चलिए हम आपको एलआईसी पॉलिसी को पैन कार्ड से लिंक कराने की प्रोसेस (Process of Linking PAN and LIC policy) आपको बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;">-आपने पैन कार्ड को एलआईसी की पॉलिसी से लिंक कराने के लिए सबसे पहले आप एलआईसी की ऑफिशियल बेवसाइट
https://licindia.in/ पर क्लिक करें.<br />-इसके बाद ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनें.<br />-इसके बाद आप Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें.<br />-इसके बाद आप अपना Address, PAN नंबर, मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर दर्ज करें.<br />-इसके बाद Registered Mobile नंबर पर आए ओटीपी का Submit करें.<br />-इसके बाद आपका पैन कार्ड एलआईसी पॉलिसी से लिंक हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="
https://ift.tt/rxscV9bRm Drone: ड्रोन की मदद से खेती को आसान बनाने की तैयारी में सरकार, नई तकनीक से मिलेंगे ढेरों फायदे</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह चेक करें स्टेटस-</strong><br />-पैन स्टेटस चेक करने के लिए आप
https://ift.tt/0f5I7z6BC पर क्लिक करें.<br />-असके बाद अपना पॉलिसी नंबर, DOB, पैन नंबर और Captcha दर्ज कर दें.<br />-इसके बाद Submit करके स्टेट चेक कर लें. आपको पता चल जाएगा की आपकी पॉलिसी पैन कार्ड से लिंक हो जाएगी. </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Hx4fjYpO8
comment 0 Comments
more_vert