MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Lata Mangeshkar अपने पीछे छोड़ गईं करोड़ों की संपत्ति, जानें कितने बंगले और कारों की थीं मालकिन?

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Lata Mangeshkar Net Worth:</strong> देश की मशहूर गायिका और सुरों की साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Didi) का आज निधन हो गया है. इनके निधन के बाद बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर है. उनके निधन के बाद देश के दिग्गज नेताओं से लेकर सेलिब्रिटी तक अपना-अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली लता मंगेशकर (lata mangeshkar news) कितने करोड़ की मालकिन थीं. आइए आज हम आपको उनकी संपत्ति, बंगले और कारों के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पॉश इलाके में है इनका बंगला</strong><br />लता मंगेशकर के घर की बात की जाए तो इनके पास आलीशान बंगला है. इनका बंगला दक्षिण मुंबई के पेडर रोड पर स्थित है. इस बंगले का नाम प्रभु कुंज है. साउथ मुंबई के पॉश इलाके में इनका बंगला है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>370 करोड़ की है कुल संपत्ति</strong><br />लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र में डेब्यू किया था और इस समय इनकी पहली कमाई सिर्फ 25 रुपये की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर के पास करीब 370 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति की है. बता दें ये कमाई उन्होंने ज्यादातर गानों की रॉयल्टी से की है. इसके अलावा उन्होंने काफी निवेश भी कर रखा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कारों का भी था काफी शौकीन</strong><br />लता मंगेशकर को कारों का काफी शौक था. उनके कलेक्शन में काफी लग्जरी कारें शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी सबसे पहली कार Chevrolet थी. इस कार को उन्होंने अपनी मां के लिए खरीदा था. इसके अलावा उनके पास Buick, Chrysler भी थी. वहीं, यश चोपड़ा ने 'वीरजारा' के म्यूजिक रिलीज के समय पर उनको गिफ्ट में मर्सिडीज दी थी. यश चोपड़ा के लिए लता जी उनकी बहन की तरह थीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>8 जनवरी को अस्पताल में हुई थीं भर्ती</strong><br />8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. सावधानी बरतते हुए लता को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वो 92 साल की हैं. पिछले 29 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ही रही जहां आज उनका निधन हो गया है. देर रात भी उनका हालचाल जानने के लिए बालीवुड हस्तियां पहुंची थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><br /><strong><a title="PNB खाताधारकों को बड़ा झटका, बैंक ने किया बड़ा बदलाव, जानें किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर?" href="https://ift.tt/qVTENoc" target="">PNB खाताधारकों को बड़ा झटका, बैंक ने किया बड़ा बदलाव, जानें किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Kisan Scheme: खुशखबरी! जानिए किस महीने आएगा 11वीं किस्त का पैसा, फटाफट करा लें रजिस्ट्रेशन" href="https://ift.tt/eQu8EvY" target="">PM Kisan Scheme: खुशखबरी! जानिए किस महीने आएगा 11वीं किस्त का पैसा, फटाफट करा लें रजिस्ट्रेशन</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Kigs9BI