MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Lata Mangeshkar की आवाज ने Sridevi को भी बना दिया था हिट, उनके लिए गाए थे ये सुपरहिट गाने

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Lata Mangeshkar and Sridevi Songs:</strong> स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के इस दुनिया से चले जाने से पूरे देश में शोक की लहर है. लता मंगेशकर के निधन से हर कोई दुखी है. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर के चले जाने से बॉलीवुड शोक में डूब गया है. लता मंगेशकर ने अपने करियर में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाए हैं. इतना ही नहीं लता दीदी ने हर दशक की टॉप एक्ट्रेस के लिए अपनी आवाज दी है. उन्हें में से एक श्रीदेवी (Sridevi) भी हैं. लता मंगेशकर श्रीदेवी की एक्टिंग की दीवानी थीं. उन्होंने श्रीदेवी के लिए कई गाने भी गाए हैं. आइए आपको उन सुपरहिट गानों के बारे में बताते हैं जिनसे श्रीदेवी हिट बन गई थीं.</p> <p style="text-align: justify;">लता मंगेशकर के गानों की वजह से श्रीदेवी इंडस्ट्री में &nbsp;छा गई थीं. दोनों ही एक-दूसरे की बहुत बड़ी फैन थीं. जहां एक तरफ लता दीदी श्रीदेवी की एक्टिंग की तारीफ करती थीं तो वहीं श्रीदेवी ने एक बार कहा था कि जब लता जी मेरे लिए गाना गाती हैं मुझे लगता है मेरा आधा काम हो जाता है. वह सिर्फ गाना नहीं गाती थीं बल्कि इमोशन्स भी एक्सप्रेस करती थीं. हम अभिनेत्रियों को बस उनकी आवाज फॉलो करनी होती थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं</strong><br />लता मंगेशकर ने 1980 में प्लेबैक सिंगिंग छोड़कर क्लासिकल म्यूजिक पर फोकस करने का फैसला लिया था. मगर यश चोपड़ा ने लता मंगेशकर से कहा था कि वह चाहते हैं कि वह उनकी फिल्म चांदनी के लिए गाएं. लता जी श्रीदेवी की वजह से गाने के लिए तैयार हुईं थीं और उन्होंने ये गाना गाया था. इस गाने से श्रीदेवी हर जगह छा गई थीं.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/Oo-WHs3bw34" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोरनी बागा मा बोले आधी रात</strong><br />श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म लम्हे का मोरनी बागा मा गाना लता मंगेशकर ने गाया था. इस गाने पर श्रीदेवी ने बेहद खूबसूरत डांस किया था.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/H3ANIBCd0pw" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>तेरे मेरे होठों पे मीठे-मीठे गीत मितवा</strong><br />लता मंगेशकर ने श्रीदेवी की फिल्म चांदनी में दो गाने गाए थे. इसमें दूसरा गाना तेरे मेरे होठों पर गाना था. इस गाने को श्रीदेवी और ऋषि कपूर पर फिल्माया गया था.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/5txaRiJfQXM" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैं तेरी दुश्मन</strong><br />श्रीदेवी की नगिना फिल्म हिट साबित हुई थी. लता जी ये गाना नहीं गाना चाहती थीं मगर फिर कंपोजर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने उन्हें ये गाना गाने के लिए मनाया था. ये गाना सुपरहिट साबित हुआ था.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/xE7DSwF8niw" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HmIArRh