MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

तीन बार हुए तैयार....फिर भी Lata Mangeshkar के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गए Dharmendra?

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Dharmendra On Lata mangeshkar Death :</strong> 6 फरवरी की सुबह जब ये खबर आई कि भारतीय सिनेमा की महान गायिका लता मंगेशकर (<strong>Lata mangeshkar)</strong> अब इस दुनिया में नहीं&nbsp; रहीं, वो अपने चाहने वालों को छोड़कर हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख़सत हो गईं तो मानो पूरे देश में शोक लहर दौड़ गई. लता जी को याद कर उस दिन हर किसी की आंखें नम थीं. हर किसी ने उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी और अलविदा कहा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई शिवाजी पार्क में किया गया जहां उन्हें आखिर बार देखने के लिए लोगों और सितारों का हुजूम उमड़ पड़ा. लेकिन सब के बीच बॉलीवुड के लेजेंड अभिनेता धर्मेंद्र (<strong>Dharmendra) </strong>नज़र नहीं आए. जब्कि वो लता दीदी को अंतिम विदाई देने जाना चाहते, &nbsp;जाने &nbsp;के लिए वो तीन बार तैयार भी हुए, लेकिन फिर भी उनके कदम आगे नहीं बढ़ पाए. ऐसा क्यों हुआ इस बारे में ख़ुद धर्मेंद्र ने बताया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ईटाइम्स से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, 'मैं बहुत असहज और परेशान था, मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा था. मैं सिर्फ एक बार नहीं बल्कि तीन बार उनकी अंतिम यात्रा में जाने के लिए तैयार हुआ, लेकिन हर बार मैंने ख़ुद को पीछे खींच लिया. मैं उन्हें हमें छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था. मैं लता दीदी के निधन के खबर सुनकर बहुत असहज और परेशान हो गया था.<br />&nbsp;<br />बताते चलें के लता के अंतिम संस्कार में भले ही धर्मेंद ना पहुंचे हों, लेकिन उनके निधन के बाद एक्टर ने स्वर कोकिला को सोशल मीडिया के ज़रिए श्रद्धांजलि दी थी. धर्मेंद्र ने लता दीदी को दुलार करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें लता मंगेशकर, धर्मेंद्र को प्यार करती दिख रही थीं. इस फोटो के साथ अभिनेता ने लिखा था, 'आज पूरी दुनिया उदास है. यकीन नहीं कर सकता कि आप हमें छोड़कर चली गईं. हम आपको मिस करेंगे लता जी'.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">The whole world is sad , Can&rsquo;t believe you have left us !!! We will miss you lata ji 🙏 pray for your soul be in peace.🙏 <a href="https://t.co/oWOob8pa3T">pic.twitter.com/oWOob8pa3T</a></p> &mdash; Dharmendra Deol (@aapkadharam) <a href="https://twitter.com/aapkadharam/status/1490198448804876288?ref_src=twsrc%5Etfw">February 6, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/UD57KB6