<p style="text-align: justify;"><strong>Jio Airtel Vi Prepaid Plan:</strong> स्मार्टफोन यूज करते हैं तो जाहिर है कि डेटा का इस्तेमाल भी करते होंगे, हां ऐसा हो सकता है कि कम डेटा का इस्तेमाल करते हों. आज हम आपको एयरटेल जियो और वीआई के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जोकि 56 दिन की वैलेडिटी और दूसरी कई सुविधाओं के साथ आते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong> Jio Prepaid Plan: </strong></p> <p style="text-align: justify;">Reliance Jio के 479 रुपये के प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा दिया जाता है. ऐसे में यूजर्स को इस प्रीपेड प्लान में कुल 84GB डेटा मिलता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं. इस प्लान में यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे बेनीफिट का भी एक्सेस मिलता है. जियो के 533 रुपये के प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है और यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 112GB डेटा मिलता है. अन्य बेनीफिट में यूजर्स को 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल भी दिए जाते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Airtel Prepaid Plan</strong></p> <p style="text-align: justify;">Airtel के 549 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं. 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ, आपको अमेज़न प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, Wynk म्यूज़िक और हैलो ट्यून्स का एक्सेस, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक और तीन महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल की प्रीमियम मेंबरशिप भी मिलेगी. 479 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग रोजाना 1.5 जीबी डेटा और 549 वाले प्लान के बेनिफिट्स मिलते हैं. वहीं 699 के प्लान में रोजाना 3 जीबी डेटा और 549 वाले प्लान के बेनिफिट्स मिलते हैं. वहीं 838 वाले प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मेंबरशिप के अलावा 549 वाले प्लान के बेनिफिट मिलते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>VI Prepaid Plan</strong></p> <p style="text-align: justify;">Vodafone Idea के 699 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 फ्री एसएमएस और रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. वहीं दूसरे फायदों में वीकेंड डेटा रोलओवर, हर महीने 2GB डेटा बैकअप, Binge All Night Data, Vi Movies, और TV का एक्सेस शामिल हैं. इस प्लान की वैलेडिटी 56 दिन की है. Vodafone Idea (Vi) के एक और प्लान की कीमत 539 रुपये है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और 2GB डेली डेटा मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/BiEMycG Prepaid Plan: जियो ने अपने ग्राहकों को फिर दिया झटका, महंगे किए 3 प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 1 नया प्लान भी जोड़ा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title="Apple iphone SE 3: कब लॉन्च हो सकता है सस्ता वाला आईफोन एसई 3 और क्या मिल सकते हैं फीचर, ये रहीं पूरी डिटेल" href="
https://ift.tt/vKoWQza" target="">Apple iphone SE 3: कब लॉन्च हो सकता है सस्ता वाला आईफोन एसई 3 और क्या मिल सकते हैं फीचर, ये रहीं पूरी डिटेल</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/UD57KB6
comment 0 Comments
more_vert