Jammu and Kashmir: आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कितनी आतंकी घटनाएं हुईं, सरकार ने बताया कितने सुरक्षाबल हुए शहीद
<p style="text-align: justify;"><strong>Article 370 in Jammu Kashmir:</strong> आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर राज्यसभा में सवाल पूछा गया. साथ ही ये भी पूछा गया कि अब तक कुल कितने सुरक्षाकर्मी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. जिसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसका जवाब दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आर्टिकल 370 हटने के बाद 541 आतंकी घटनाएं</strong><br />गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कुल 439 आतंकवादी मारे गए हैं. साथ ही इन घटनाओं में नागरिकों और सुरक्षाबलों की भी मौत हुई. इस दौरान 98 नागरिक और 109 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए. आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कुल 541 आतंकवादी घटनाएं हुईं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आतंकी संगठनों को लेकर भी दी जानकारी</strong><br />इससे पहले राज्यसभा में आतंकी संगठनों और उन लोगों की जानकारी दी गई थी, जिन्हें भारत में आतंकी के तौर पर चिन्हित किया गया. सरकार ने बताया कि भारत में कुल 42 संगठन ऐसे हैं, जिन्हें आतंकी संगठन के तौर पर लिस्ट किया गया है. वहीं 31 ऐसे लोग हैं, जिन्हें यूएपीए के तहत आतंकवादी के तौर पर चिन्हित किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">ये पढ़ें - </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Terrorists in India: सरकार ने राज्यसभा में बताया देश में कितने संगठनों को घोषित किया आतंकी संगठन, UAPA के तहत कुल कितने लोग आतंकी लिस्ट में शामिल" href="https://ift.tt/DsP9RNlVg" target="">Terrorists in India: सरकार ने राज्यसभा में बताया देश में कितने संगठनों को घोषित किया आतंकी संगठन, UAPA के तहत कुल कितने लोग आतंकी लिस्ट में शामिल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>UP Assembly Election 2022: निर्मला सीतारमण के 'यूपी टाइप' बयान पर सियासी रार, प्रियंका बोलीं- ये प्रदेश के लोगों का अपमान</strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ALXx1Zln2
comment 0 Comments
more_vert