<p style="text-align: justify;"><strong>IPL Mega Auction 2022:</strong> IPL नीलामी की तारीखें अब नजदीक हैं. ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स के खिलाड़ियों की नीलामी से जुड़े अलग-अलग एनालिसिस सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक एनालिसिस में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भविष्यवाणी की है कि IPL नीलामी (IPL Auction) में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) सबसे महंगे गेंदबाज साबित होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मेरे विचार में डेथ बॉलर्स टी-20 क्रिकेट में दूसरे सबसे खास रोल अदा करते हैं. क्योंकि आखिरी के ही ओवर्स गेम बदलते हैं. ये जीत और हार का फासला तय करते हैं. IPL में जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, मिचेल स्टार्क, भुवनेश्वर कुमार, कगिसो रबाडा, लोकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट जैसे कई डेथ बॉलर्स हुए हैं, जो बेहद लाजवाब रहे हैं. एनरिक नॉर्ट्जे को रिटेन कर लिया गया है, जसप्रीत बुमराह भी रिटेन हो गए हैं. हालांकि अभी भी ढेरों अच्छे डेथ बॉलर्स हैं, जो मार्केट में बाकी हैं और अच्छे दाम पा सकते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि नीलामी में कगिसो रबाडा सबसे महंगे तेज गेंदबाज साबित होंगे क्योंकि उनके स्तर का डेथ ओवर गेंदबाज अब नहीं बचा है.'</p> <p style="text-align: justify;">आकाश यह भी कहते हैं कि कगिसो रबाडा के बाद ट्रेंट बोल्ड, मार्क वुड और लोकी फर्ग्युसन जैसे गेंदबाजों को अच्छे दाम मिल सकते हैं. आकाश चोपड़ा ने जोस हेजलवुड, हर्षल पटेल, आवेश खान, दीपक चाहर, टी नटराजन, प्रसिद्ध कृष्णा, उमेश यादव जैसे गेंदबाजों को भी अच्छे दाम मिलने के आसार जताए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाली पहली टीम बनेगी भारत " href="
https://ift.tt/gbBmuDai7" target=""><strong>IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाली पहली टीम बनेगी भारत</strong> </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="The ICC Review: ICC के नए शो में Ricky Ponting ने खोले राज, पहले से जानते थे Virat Kohli के मन की बात " href="
https://ift.tt/F5relzZ3j" target="">The ICC Review: ICC के नए शो में Ricky Ponting ने खोले राज, पहले से जानते थे Virat Kohli के मन की बात </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ALXx1Zln2
comment 0 Comments
more_vert