MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL Auction 2022: भारत को 2022 अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले कप्तान को नीलामी में नहीं मिली मोटी रकम, दिल्ली ने इतने में खरीदा

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>IPL Auction 2022 Highlights:</strong> आईपीएल (IPL 2022) के लिए मेगा नीलामी (Mega Auction) में अब तक सैकड़ों भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की बोली लगाई जा चुकी है. मेगा नीलामी में अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों की नीलामी हुई. खास बात यह रही कि भारत को विजेता बनाने वाले कप्तान यश धुल (Yash Dhull) को नीलामी में ज्यादा अच्छी रकम नहीं मिली. उन्हें खरीदने के लिए टीमों ने ज्यादा बोलियां नहीं लगाईं और दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. जबकि टीम के कुछ खिलाड़ी करोड़पति बन गए. चलिए ऐसे खिलाड़ियों के बारे मं जान लेते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज बावा और राजवर्धन हैंगरगेकर बने करोड़पति </strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप में खिताब हासिल करने में टीम के खिलाड़ी राज बावा और राजवर्धन हैंगरगेकर ने अहम योगदान दिया था. यही वजह रही कि इन दोनों खिलाड़ियों पर कई टीमों ने दांव लगाने के लिए बोली लगाई. युवा खिलाड़ी राज बावा (Raj Bawa) का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और उन्हें पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि राजवर्धन हैंगरगेकर का 30 लाख बेस प्राइस था और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 खिलाड़ी ने बनाया नीलामी में रिकॉर्ड </strong></p> <p style="text-align: justify;">अंडर19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेवॉल्ड ब्रेविस पर जमकर पैसा बरसा और उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीद लिया. मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को नीलामी के पहले दिन शाम के सत्र में खरीदा था. ब्रेविस का बेस प्राइज केवल 20 लाख रुपये था, लेकिन कई फ्रैंचाइजी ने बोली लगाई और उनकी कीमत बढ़ गई. ब्रेविस को &lsquo;जूनियर डिविलियर्स&rsquo; और &lsquo;बेबी एबी&rsquo; के नाम से भी जाना जाता है. डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 विश्व कप में कई रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने विश्व कप में बेहतरीन बल्लेबाजी कर 506 रन बनाए और शिखर धवन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने विश्व कप में दो शतक और तीन अर्द्धशतक बनाए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="IPL Auction 2022: Raj Bawa और Rajvardhan Hangargekar नीलामी में बने करोड़पति, अंडर-19 विश्व कप में मचाया था धमाल" href="https://ift.tt/OAEu10P" target="">IPL Auction 2022: Raj Bawa और Rajvardhan Hangargekar नीलामी में बने करोड़पति, अंडर-19 विश्व कप में मचाया था धमाल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: कभी बॉल से लगता था डर, अब गेंदबाजों के छुड़ाता है छक्के, जानिए कौन हैं नीलामी में करोड़पति बने अभिनव मनोहर सदारंगानी?" href="https://ift.tt/tBXLZrG" target="">IPL 2022: कभी बॉल से लगता था डर, अब गेंदबाजों के छुड़ाता है छक्के, जानिए कौन हैं नीलामी में करोड़पति बने अभिनव मनोहर सदारंगानी?</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CNOkE3B