
<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन के बाद विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद से हर कोई यह जानना चाह रहा था कि आखिर किंग कोहली ने यह फैसला क्यों लिया. अब आईपीएल 2022 से पहले विराट कोहली ने खुद इस मसले पर चुप्पी तोड़ी है. कोहली ने बताया कि उन्होंने क्यों यह फैसला लिया. </p> <p style="text-align: justify;">विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बारे में ‘द आरसीबी पॉडकॉस्ट’ पर कहा, मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो चीजों को पकड़े रखना चाहते हैं. यहां तक कि अगर मुझे पता है कि मैं बहुत कुछ कर सकता हूं, लेकिन अगर मैं प्रोसेस का मजा नहीं ले रहा हूं तो फिर मैं वह काम नहीं करूंगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसमें हैरान होने जैसी कोई बात नहीं- कोहली</strong></p> <p style="text-align: justify;">किंग कोहली ने आगे कहा कि लोगों के लिए यह समझना बहुत मुश्किल होता है कि जब कोई क्रिकेटर इस तरह का फैसला करता है तो वह क्या सोच रहा होता है. उन्होंने कहा, लोग जब तक आपकी स्थिति में न हों उनके लिए आपके फैसले को समझना बहुत मुश्किल होता है. लोगों की अपनी अपेक्षाएं होती हैं. वे कहते हैं ओह यह कैसे हुआ, हम हैरान हैं. </p> <p style="text-align: justify;">पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, इसमें हैरान होने जैसी कोई बात नहीं है. मैं लोगों को समझाता हूं कि मुझे अपने लिए भी कुछ समय चाहिए और मैं वर्कलोड मैनेजमेंट चाहता था और बात वहीं पर खत्म हो जाती है. </p> <p style="text-align: justify;">आरसीबी शुरू से लेकर अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पायी है. कोहली ने कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम देते हुए कहा, वास्तव में ऐसा कुछ नहीं था. मैं अपनी जिंदगी को बहुत सरल तरीके से जीता हूं. जब मुझे फैसले लेने होते हैं तो फैसले लेता हूं और उनकी घोषणा कर देता हूं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले छोड़ी थी भारत की कप्तानी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने 2021 टी20 विश्व कप से पहले ही एलान कर दिया था कि वह टूर्नामेंट के बाद इस फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ देंगे. इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ने का एलान कर दिया था. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/jxBl4Wd आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने लगाया था वनडे का पहला दोहरा शतक, मास्टर ब्लास्टर की बैटिंग देख हर कोई रह गया था दंग</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/W09gpD8
comment 0 Comments
more_vert