<p style="text-align: justify;"><strong>India vs West indies Rishabh Pant run out video:</strong> भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. इसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 51 गेंदों में 60 रन बनाए. लेकिन विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर सके. वे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके रन आउट हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">वेस्टइंडीज के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. इस दौरान रोहित ने अर्धशतक लगाया. जबकि ईशान 28 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में ऋषभ पंत चौथे नंबर बैटिंग करने आए. </p> <p style="text-align: justify;">पंत के साथ दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव थे. सूर्यकुमार ने अल्जारी जोसेफ की गेंद पर शॉट खेला, तब तक दूसरे छोर पर खड़े पंत क्रीज छोड़कर बाहर आ गए और गेंद जोसेफ के पैर को छूती हुई सीधा स्टम्प्स में जा घुसी. इस तरह पंत रन आउट हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Rishabh Pant <a href="
https://twitter.com/RishabhPant17?ref_src=twsrc%5Etfw">@RishabhPant17</a> Very Unlucky Run out 😑<a href="
https://twitter.com/hashtag/INDvWI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvWI</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/ViratKholi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ViratKholi</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/RohitSharma?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RohitSharma</a> <a href="
https://t.co/rbAg8FwlYx">
pic.twitter.com/rbAg8FwlYx</a></p> — Naman Kundra (@naman_kundra) <a href="
https://twitter.com/naman_kundra/status/1490318559175581697?ref_src=twsrc%5Etfw">February 6, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस सीरीज में दो और मैच खेले जाने हैं, जो कि इसी मैदान पर आयोजित होंगे. </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert