<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli Duck:</strong> भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के <a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/WnDExTY" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दो वनडे में खराब प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली तीसरे वनडे में भी फ्लॉप रहे. वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने कोहली को भेजा पवेलियन</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चौथे ओवर में रोहित के रूप में भारत को पहला झटका लगा. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली. अपनी दूसरी ही गेंद पर कोहली शून्य पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. उन्हें अल्जारी जोसेफ ने चलता किया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोहली ने सहवाग को छोड़ा पीछे</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में शून्य पर आउट होकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट (बैटिंग पोजिशन 1 से 7 के बीच) होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़कर इस अनचाहे रिकॉर्ड को अपने नाम किया. </p> <p style="text-align: justify;">सहवाग अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 31 बार शून्य पर पवेलियन लौटे थे. वहीं आज विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में 32वीं बार बिना खातो खोले आउट हुए. इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस सीरीज में कोहली ने बनाए हैं सिर्फ 8.67 की औसत से रन</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि किंग कोहली के करियर की यह सबसे खराब सीरीज रही है. इस सीरीज की तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ 8.67 की औसत से 26 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 18 रन रहा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/hFeJX7d Auction 2022: नीलामी से पहले लखनऊ और अहमदाबाद ने इन खिलाड़ियों को किया साइन, जानें पुरानी आठ टीमों ने किसे किया रिटेन</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/0XMknwV विश्व कप विजेता कप्तान Yash Dhull को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कोहली-धोनी से तुलना पर कही ये बात</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/e9oIrSn
comment 0 Comments
more_vert