MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

पिछले दो दशकों में जंगल में आग लगने की घटनाओं में हुआ काफी इजाफा, इन राज्यों में जंगल की आग का सबसे अधिक खतरा

india breaking news
<p style="text-align: justify;">दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन की वजह से जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. भारत में पिछले दो दशकों में जंगल में आग लगने के मामलों और तीव्रता में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (CEEW) द्वारा गुरुवार को जारी एक अध्ययन के मुताबिक पिछले दो दशकों में जंगल की आग की आवृत्ति और तीव्रता के साथ-साथ इस तरह की आग लगने वाले महीनों की संख्या में इजाफा हुआ है. 'मैनेजिंग फॉरेस्ट फायर इन ए चेंजिंग क्लाइमेट' &nbsp;स्टडी में पाया गया कि पिछले दो दशकों में जंगल की आग में दस गुना की वृद्धि हुई है. करीब 62 फीसदी से अधिक भारतीय राज्य उच्च तीव्रता वाले जंगल की आग से प्रभावित हैं. पिछले महीने अकेले उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में जंगल की आग को लेकर कई अहम सूचना मिली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जंगल में आग लगने की घटनाओं में इजाफा</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल में राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी आग को भी बेमौसम माना गया था, जिसमें काफी अधिक तापमान आग के प्रसार को बढ़ा रहा था. सीईईडब्ल्यू यानी काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर स्टडी के लेखक अविनाश मोहंती ने कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र की जलवायु में तेजी से बदलाव के कारण उच्च तीव्रता वाले जंगल की आग की घटनाएं बढ़ी हैं. सरिस्का वन अभ्यारण्य में हालिया घटना उस हफ्ते में चौथी जंगल की आग की घटना थी. इससे पहले, जंगल की आग गर्मी के महीनों के दौरान होती थी, जो कि मई और जून के बीच होती थी. अब बसंत के दौरान, मार्च और मई के बीच, जलवायु परिवर्तन के कारण, हमें कई और जंगल की आग की घटनाएं दिखाई देने लगी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिजोरम में सबसे अधिक जंगल में आग की घटनाएं</strong></p> <p style="text-align: justify;">2019 में भारतीय वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट में पाया गया कि भारत में 36 फीसदी वन क्षेत्र उन क्षेत्रों में आता है जो जंगल की आग से प्रभावित हैं. CEEW स्टडी के मुताबिक करीब 75 फीसदी से अधिक भारतीय जिले आग की घटना को लेकर हॉटस्पॉट हैं. वही करीब 30 फीसदी से अधिक जिले अत्यधिक जंगल की आग वाले हॉटस्पॉट हैं. स्टडी में ये भी पाया गया है कि आंध्र प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, तेलंगाना और पूर्वोत्तर राज्यों में जंगल की आग का खतरा सबसे अधिक है. अध्ययन के अनुसार, मिजोरम में पिछले दो दशकों में सबसे अधिक जंगल में आग लगने की घटनाएं हुई हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बुलडोजर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद क्या बोले यूपी एडीजी?" href="https://ift.tt/Oodxur5" target="">बुलडोजर को लेकर सीएम </a><a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/dxvbcQj" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a><a title="बुलडोजर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद क्या बोले यूपी एडीजी?" href="https://ift.tt/Oodxur5" target=""> के निर्देश के बाद क्या बोले यूपी एडीजी?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="सड़क हादसों में भारत में होती है सबसे ज्यादा मौतें, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताई ये वजह" href="https://ift.tt/KvOcRsa" target="">सड़क हादसों में भारत में होती है सबसे ज्यादा मौतें, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताई ये वजह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/lwfuYAi