
<p>भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ में आयोजित होगा. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें रोहित ने तीन फॉर्मेट्स का कप्तान बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी. इसके साथ-साथ रोहित ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. उन्होंने बताया कि भारत का अगला कप्तान कौन हो सकता है. </p> <p>रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट्स में टीम इंडिया का कप्तान बनने को लेकर कहा, ''तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का कप्तान बनना एक अद्भुत एहसास है. मुझे यह मौका मिला है, इसको लेकर बहुत खुश हूं.'' </p> <p>उन्होंने उपकप्तान जसप्रीत बुमराह का जिक्र करते हुए कहा, ''यह वास्तव में मायने नहीं रखता है कि कोई गेंदबाज या बल्लेबाज उपकप्तान है. लेकिन हां, बुमराह के पास ग्रेट क्रिकेटिंग माइंड है. लीडरशिप रोल में आगे बढ़ने का यह अच्छा रास्ता है.'' </p> <p>कप्तान रोहित ने केएल राहुल और ऋषभ पंत के बारे में कहा, "अगर आप जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत के बारे में बात करते हैं, तो इन लोगों को भारतीय क्रिकेट के लिए भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. उन्हें नेतृत्व के संभावित दावेदार के रूप में भी देखा जाता है."</p> <p>रोहित ने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर कहा, "युवाओं को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना खुशी की बात है. लेकिन मैं सीनियर खिलाड़ियों को चोटों से जूझते हुए देखना पसंद नहीं करता. मैं जानता हूं कि यह कितना मुश्किल है."</p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/virat-kohli-greatest-of-all-time-viral-hashtag-mahesh-babu-cristiano-ronaldo-2067798">विराट कोहली को फैंस ने बताया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम', साउथ स्टार महेश बाबू से हो रही तुलना</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/5aBJtro 2022: दिल्ली कैपिटल्स शेन वॉटसन को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, कोचिंग डेब्यू करने के लिए तैयार</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SelLZi8
comment 0 Comments
more_vert