
<p style="text-align: justify;">भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी शनिवार 26 फरवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया में नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है. दरअसल, चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबित, बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, "मयंक अग्रवाल को भेजना मुश्किल नहीं था, क्योंकि यह आसानी से बबल-टू-बबल ट्रांसफर हो सकता था. वह चंडीगढ़ में थे और उन्हें तुरंत ले जाया गया."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत के तीन खिलाड़ी सीरीज से हुए बाहर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ से पहले सूर्यकुमार यादव अंगूठे में चोट के कारण और दीपक चाहर हैमिस्ट्रिंग की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हुए थे. पहले टी20 में टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि गायकवाड़ मैच से पहले चोटिल हो गए और इसी वजह से वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद बीसीसीआई ने बताया था कि रुतुराज गायकवाड़ की कलाई में चोट है. </p> <p><strong>दूसरे टी20 की भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-</strong> रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रविवार को खेला जाएगा अंतिम टी20</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार 27 फरवरी को धर्मशाला में ही खेला जाएगा. भारत को टी20 इंटरनेशनल टीम रैकिंग में नंबर एक पर बने रहने के लिए इस सीरीज़ को 3-0 से जीतना होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/bcci-constituted-three-member-committee-on-wriddhiman-saha-threat-from-journalist-know-what-is-whole-matter-2069823"><strong>रिद्धिमान साहा को पत्रकार से मिली धमकी मामले में BCCI ने गठित की तीन सदस्यीय समिती, जानें क्या है पूरा मामला</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/a3pB0U6
comment 0 Comments
more_vert