
<p style="text-align: justify;">स्टार बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के नेतृत्व में एंजेलो मैथ्यूज और लाहिरू थिरिमाने जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका टेस्ट टीम शुक्रवार को भारत के खिलाफ मोहाली में चार मार्च से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत पहुंची. </p> <p style="text-align: justify;">भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार 26 फरवरी को दूसरा टी20 खेला जाएगा. इसके बाद 27 फरवरी को सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. वहीं 4 मार्च से टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;">सीनियर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और स्पिनर महेश दीक्षाना हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट के कारण अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं. हालांकि, कुसल मेंडिस यहीं रुकेंगे, क्योंकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. </p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड में बायो-बबल तोड़ने के आरोप में निलंबित होने वाले निरोशन डिकवेला सजा पूरी करने के बाद टी20 टीम से जुड़ गये हैं. उनके साथ धनंजय डी सिल्वा को भी टी20 टीम में जगह दी गयी है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Members of the Sri Lanka Test Squad left the country early this morning to take part in the 02 match Test series vs India. 🛫<a href="
https://twitter.com/hashtag/INDvSL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvSL</a> <a href="
https://t.co/2ngFW6NLDM">
pic.twitter.com/2ngFW6NLDM</a></p> — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) <a href="
https://twitter.com/OfficialSLC/status/1497178523231932417?ref_src=twsrc%5Etfw">February 25, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका के युवा एवं खेल मंत्री नमल राजपक्षे द्वारा अनुमोदित 18 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर रमेश मेंडिस को भी जगह दी गयी थी, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बाद में कहा कि वह चोट के कारण टीम से बाहर हो गये हैं.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका की टेस्ट टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, लाहिरू थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा (उपकप्तान), कुसल मेंडिस (फिटनेस के अधीन), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चरिथ असालंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, सुरंगा लकमल, दुशमंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा और लसिथ एम्बुलडेनिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/tzNSlrk vs SL: कल भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट से लेकर मौसम का हाल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/JSgfD1k 2022: कब खेला जाएगा पहला मैच, स्टेडियम में दर्शक रहेंगे या नहीं, कब होगा फाइनल, किस ग्रुप में है कौन सी टीम, जानें सबकुछ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/a3pB0U6
comment 0 Comments
more_vert