
<p style="text-align: justify;">भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. हालांकि उनके हिस्से महज चार गेंद आ सकी. वह तीन रन बनाकर नाबाद लौटे. मैच के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से रविंद्र जडेजा को टॉप ऑर्डर में भेजने का कारण पूछा गया तो उन्होंने विस्तार से इसका जवाब दिया.</p> <p style="text-align: justify;">रोहित ने कहा, 'हम उनसे और भी बहुत कुछ चाहते हैं और इसीलिए उन्हें ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. आप आगे भी ऐसा देखेंगे. मैं चाहता हूं कि वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करें. वह परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसलिए हम लोग यह कोशिश करेंगे और देखेंगे क्या हम उन्हें बल्लेबाजी में प्रमोट कर सकते हैं या नहीं. हम इस बात में बिल्कुल स्पष्ट हैं कि सफेद गेंद से खेली जाने वाली क्रिकेट में हम उनसे क्या चाहते हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. टेस्ट और वनडे दोनों फार्मेट में वह 2-2 हजार रन पूरे कर चुके हैं. इन दोनों फार्मेट में उनका औसत 32 से ऊपर है. वह कुल 30 अर्धशतक जड़ चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दक्षिण अफ्रीका और विंडीज के खिलाफ टीम से बाहर थे जडेजा</strong><br />रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे और विंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर थे. पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड से मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे. तभी से वह टीम से बाहर चल रहे थे. चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज और इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कसिनो के विज्ञापन में इस्तेमाल हुई सचिन की तस्वीरें, मास्टर-ब्लास्टर बोले- यह गलत है, कानूनी कार्रवाई करेंगे " href="
https://ift.tt/Tj7ig4O" target="">कसिनो के विज्ञापन में इस्तेमाल हुई सचिन की तस्वीरें, मास्टर-ब्लास्टर बोले- यह गलत है, कानूनी कार्रवाई करेंगे </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जेम्स एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज दौरे से बाहर होने पर कही यह बात " href="
https://ift.tt/AtEaG0C" target="">जेम्स एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज दौरे से बाहर होने पर कही यह बात </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/a3pB0U6
comment 0 Comments
more_vert