Hyderabad के एक कार्यक्रम में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत- 'हिंदू हित ही राष्ट्रहित, हिंदुओं के सामर्थ्य के आगे कोई नहीं टिक सकता'
<p style="text-align: justify;"><strong>RSS Chief Mohan Bhagwat On Hindu:</strong> हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि हिंदू हित ही राष्ट्रहित है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 11वीं सदी के संत रामानुजाचार्य (Saint Sri Ramanujacharya) के सहस्राब्दी समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद (Hyderabad) पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू हित ही राष्ट्रहित है और इसकी प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुओं की सामर्थ्य के आगे कोई नहीं टिक सकता है. हिंदू (Hindu) किसी के खिलाफ भी नहीं हैं. मोहन भागवत ने ये भी कहा कि जिन्होंने भी हिंदुओं को खत्म करने की कोशिश की है उनका विनाश हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हिंदू हित ही राष्ट्रहित- मोहन भागवत</strong></p> <p style="text-align: justify;">हैदराबाद में कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि हिंदू हित में राष्ट्र हित छिपा है. दूसरे हित जैसे भाषा और जाति ये सभी गौण हैं. उन्होंने कहा कि मेरा अपना हित, परिवार का हित, भाषा या जाति का हित, मेरे प्रांत या फिर पंथ का हित ये सभी दूसरे नंबर पर हैं. पहला नंबर पर हिंदू हित यानी राष्ट्र हित है. RSS प्रमुख ने कहा है कि हिंदुओं का सामर्थ्य ऐसा है कि उसके आगे कोई न तो टिक सकता है और न खड़ा हो सकता है. इसके साथ ही मोहन भागवत ने जोर देते हुए ये भी कहा कि हिंदू समुदाय किसी के विरोधी या खिलाफ भी नहीं है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | ...Remember priority should be 'Hindu interest' i.e. national interest. Other interests such as language, caste are secondary... We will not engage in anything that instigates to fight within...We will live with dignity: RSS chief Mohan Bhagwat in Hyderabad (09.02) <a href="https://t.co/2fsphPDRfM">pic.twitter.com/2fsphPDRfM</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1491519431591141376?ref_src=twsrc%5Etfw">February 9, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>5 हजार पुराना सनातन धर्म आज भी मौजूद- मोहन भागवत</strong></p> <p style="text-align: justify;">आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आगे कहा कि हम ऐसी किसी भी मसले में शामिल नहीं होंगे जो देश में अंदरुनी झगड़े को बढ़ाने या फिर भड़काने की कोशिश करे. हम सम्मान और इज्जत के साथ रहेंगे. हमें खत्म करने के कई कोशिशें की गईं लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली. अगर हमें खत्म होना होता होता पिछले 1000 साल में ऐसा हो गया होता लेकिन करीब 5 हजार साल पुराना सनातम धर्म (Sanatan Dharma) आज भी टिका हुआ है और अक्षुण्ण है. भागवत ने कहा कि जिन्होंने हिंदुओं को खत्म करने की कोशिश की वो आज पूरी दुनिया में आपस में संघर्ष कर रहे हैं. इतने अत्याचारों के बाद भी आज हमारे पास मातृभूमि है. हमारे पास संसाधनों की कमी नहीं है इसलिए हमें डरने की जरूरत भी नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Election 2022 Phase 1 Voting: पहले चरण की वोटिंग को लेकर फर्स्ट टाइम वोटर में उत्साह, बोले- 'मतदान जरूरी है, सब करें'" href="https://ift.tt/JxIX52G" target="">Election 2022 Phase 1 Voting: पहले चरण की वोटिंग को लेकर फर्स्ट टाइम वोटर में उत्साह, बोले- 'मतदान जरूरी है, सब करें'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election: सपा कार्यकर्ता ने प्रचार के दौरान हिजाब पहनी युवती पर चिपकाया स्टीकर, विवाद पर कहा- हम दोनों भाई बहन" href="https://ift.tt/4PQWbJ6" target="">UP Election: सपा कार्यकर्ता ने प्रचार के दौरान हिजाब पहनी युवती पर चिपकाया स्टीकर, विवाद पर कहा- हम दोनों भाई बहन</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Yaur9jM
comment 0 Comments
more_vert