MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Gujarat Covid News: जानिए- गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना से क्या हैं हालात, कितने लोग डिस्चार्ज हुए तो कितने लोगों की हुई मौत?

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Gujarat Covid News:</strong> गुजरात में कोरोना ने अपने पांव पसार रखे हैं. पिछले कुछ दिनों के मुकाबले ही आज भी कोरोना में कमी देखने को मिली है लेकिन बुरी चीज़ यही है कि मौतों में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही हैं. वहीं गुजरात में पिछले 24 घंटों में 6,277 नए केस सामने आये हैं जिससे एक्टिव केस बढ़कर अब 69,187 हो गए हैं मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में मौतें 34 दर्ज की गयी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतने लोग अभी तक ठीक हो चुके है</strong></p> <p style="text-align: justify;">साथ ही गुजरात में ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है, पिछले 24 घंटे में 15,177 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. गुजरात में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 10.9 लाख से ज्यादा हो चुकी है. वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में 1.69 लाख नए केस आये हैं जिनमें 24 घंटों में होने वाली मौतों की संख्या 1,005 है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अहमदाबाद में लगातार दूसरे दिन केस बढ़े</strong></p> <p style="text-align: justify;">अहमदाबाद में बुधवार को 3,309 नए केस आए जो मंगलवार को 2,654 थे जिससे अहमदाबाद में 25% केस बढ़ोतरी देखने को मिली और पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में 10 मौतें दर्ज की गयी.जो कि अहमदाबाद में पिछले 8 दिनों में सबसे ज्यादा हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मौतों की यह है स्थिति</strong></p> <p style="text-align: justify;">गुजरात में पिछले 24 घंटों में 34 मौतें दर्ज की गयी जो पिहले दिन के मुकाबले कम हैं. इससे पहले मंगलवार को 38 मौतें तो इससे पहले 30 जनवरी को 30 मौतें दर्ज की गयी वहीं 29 जनवरी को 33 मौतें दर्ज की गयी. सोमवार को हुई 35 आधिकारिक कोविड मौतों में से 6 अहमदाबाद शहर में, 5 ग्रामीण सूरत में, 3 वडोदरा शहर और ग्रामीण भावनगर में, 2-2 राजकोट शहर, सूरत शहर, भावनगर शहर और पंचमहल में हुईं. गांधीनगर शहर, ग्रामीण वडोदरा, ग्रामीण राजकोट, मेहसाणा, जामनगर शहर, वलसाड, अमरेली, पोरबंदर, बोटाद और द्वारका से एक-एक मौत की सूचना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/rTtHNu5E3 Election 2022: क्या टिकट कटने के बाद BJP छोड़ देंगी स्वाति सिंह? मंत्री ने खुद दिया जवाब</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/l6LR5noOS Election 2022: 'मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता', जानें- RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने ऐसा क्यों कहा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/Hx4fjYpO8