Fodder Scam Verdict: सजा मिलने के बाद लालू यादव बोले- लड़ता रहूंगा, तेजस्वी यादव ने भी दी प्रतिक्रिया
<p style="text-align: justify;">चारा घोटाले के पांचवें केस में दोषी लालू प्रसाद यादव को सजा सुना दी गई है. सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रयाद को 5 साल जेल की सजा सुनाई है. इसके अलावा कोर्ट ने 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज एस के शशि ने 15 फरवरी को लालू समेत 38 दोषियों को दोषी करार देते हुए सजा पर सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की थी. लालू यादव इस समय रांची रिम्स में इलाज करवा रहे हैं. लालू को लेकर फैसला आने के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. इसके अलावा लालू यादव के ट्विटर हैंडल से भी कुछ पंक्तियां ट्वीट की गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह बोले तेजस्वी यादव</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोर्ट का फैसला आने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, “कोर्ट के फैसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. हमने पहले भी कहा था कि ये कोई अंतिम फैसला नहीं है. इसके ऊपर हाई कोर्ट में हमने इस मामले को रखा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हाई कोर्ट में लालू जी के पक्ष में फैसला होगा.” इसके बाद तेजस्वी ने कहा, "चारा घोटाले के अलावा ऐसा लगता है कि देश में कोई घोटाला नहीं हुआ है. बिहार में लगभग 80 घोटाले हो चुके हैं लेकिन सीबीआई, ईडी, एनआईए कहां है? देश में एक ही घोटाला और एक नेता है. विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी को भूल गई है सीबीआई." उन्होंने कहा, "अगर लालू जी ने बीजेपी से हाथ मिलाया होता तो उन्हें राजा हरिश्चंद्र कहा जाता, लेकिन आज वो आरएसएस-बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं. इसलिए उन्हें कारावास का सामना करना पड़ रहा है. हम इससे नहीं डरेंगे." </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I will not comment on the court verdict. This is not the last judgment. High Court, Supreme court are there. We've challenged it in the High court and we are hopeful that the judgment of lower court will change in High Court: RJD leader Tejashwi Yadav <a href="https://ift.tt/hniraYB> <a href="https://t.co/tKB3w8SBvw">pic.twitter.com/tKB3w8SBvw</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1495693400703913984?ref_src=twsrc%5Etfw">February 21, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लालू यादव के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया </strong></p> <p style="text-align: justify;">लालू यादव को सजा सुनाए जाने के बाद उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ पंक्तियां ट्वीट की गईं.</p> <p style="text-align: justify;">“अन्याय असमानता से</p> <p style="text-align: justify;">तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से</p> <p style="text-align: justify;">लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा</p> <p style="text-align: justify;">डाल कर आँखों में आँखें</p> <p style="text-align: justify;">सच जिसकी ताक़त है</p> <p style="text-align: justify;">साथ है जिसके जनता</p> <p style="text-align: justify;">उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें.”</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">अन्याय असमानता से<br />तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से <br />लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा <br />डाल कर आँखों में आँखें <br />सच जिसकी ताक़त है <br />साथ है जिसके जनता<br />उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें</p> — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) <a href="https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1495689890356502529?ref_src=twsrc%5Etfw">February 21, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस मामले में लालू यादव को मिली सजा</strong></p> <p style="text-align: justify;">लालू यादव को ये सजा 1990-95 के बीच डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में हुई है. जिसमें 1996 में दर्ज हुए इस केस में 170 लोग आरोपी थे. 55 आरोपियों की मौत हो चुकी है और सात आरोपी सरकारी गवाह बन गए. वहीं दो आरोपियों ने दोष स्वीकार किया है. इस पांचवे केस से पहले लालू यादव को चार दूसरे केसों में 14 साल की सजा मिल चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना" href="https://ift.tt/IOKR4b6" target="">चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="सुप्रीम कोर्ट ने मौलिक कर्तव्यों के पालन पर केंद्र और राज्यों को जारी किया नोटिस" href="https://ift.tt/Wdw250f" target="">सुप्रीम कोर्ट ने मौलिक कर्तव्यों के पालन पर केंद्र और राज्यों को जारी किया नोटिस</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/NCu4DBA
comment 0 Comments
more_vert